इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
PM Modi Address on Unveiling The Statue Of God Hanuman प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा, हमारी आस्था और संस्कृति की धारा समावेश, सदभाव और समभाव की है। यही वजह है कि जब बुराई पर अच्छाई को स्थापित करने का समय आया तो भगवान राम ने स्वयं सक्षम होते हुए भी इस काम में सबका साथ लेकर व समाज के हर तबके को इससे जोड़कर इस काम को पूरा किया। पीएम ने कहा कि यही तो है सबका साथ-सबका प्रयास।
पीएम मोदी ने गुजरात के मोरबी में हनुमान जयंती के अवसर भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया।
PM Modi Address on Unveiling The Statue Of God Hanuman
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन के दौरान देश में एकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, भाषा या बोली देश के किसी भी हिस्से में कुछ भी हो, लेकिन रामकथा की भावना सभी को जोड़ती है। यह प्रभु भक्ति के साथ एकाकार करती है। उन्होंने कहा, देश के अलग-अलग हिस्सों में रामकथा का आयोजन भी किया जाता है।
रामकथा की भावना जो सभी को जोड़ने का काम करती है, वही तो हमारे अध्यात्म, भारतीय आस्था की, हमारी परंपरा व हमारी संस्कृति की ताकत है।
प्रधानमंत्री ने कहा, प्रभु राम की जीवन लीला भी सबका साथ, सबका प्रयास का उत्तम प्रमाण है। हनुमानजी प्रभु की जीवन लील के अहम सूत्र रहे हैं। सबका प्रयास की इसी भावना से हम सभी देशवासियों को स्वतंत्रता के अमृत काल को उज्जवल करना है। हमें राष्ट्रीय संकल्पों की सिद्धि के लिए एकजुट होना है।
PM Modi Address on Unveiling The Statue Of God Hanuman
Also Read : गुजरात के मोरबी में 108 फीट की हनुमान की प्रतिमा का अनावरण PM Modi Unveiled Statue And Addressed a Programme
Connect With Us: Twitter Facebook