India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Dussehra: दशहरा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पूरे भारतवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये पर्व अन्याय पर न्याय की विजय पर्व है, ये अत्याचारी रावण पर भगवान श्री राम के विजय का पर्व है। हम इसी भावना के साथ हर वर्ष रावण दहन करते हैं। ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है, अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है।
दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में द्वारका सेक्टर 10 में खुद ‘रावण दहन’ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार हम विजयादशमी तब मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को 2 महीने पूरे हुए हैं। विजयादशमी पर शस्त्र पूजा का भी विधान है। भारत की धरती पर शस्त्रों की पूजा किसी भूमि पर आधिपत्य नहीं, बल्कि उसकी रक्षा के लिए की जाती है।
PM Modi Ayodhya visit
पीएम मोदी ने कहा, “राम मंदिर में भगवान राम के विराजमान होने में बस कुछ ही महीने बचे हुए हैं भगवान श्री राम आने ही वाले हैं। राम के आने के उत्सव की शुरुआत तो विजयादशमी से ही शुरू हो गई थी।..”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.