India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Bageshwar Dham : पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां पर बागेश्वर धाम में साइंस और रिसर्च सेंटर 218 करोड़ की लागत से लगभग 11 हेक्टेयर क्षेत्र में बनना है। उस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। महाकुंभ को लेकर लगातर की गई टिप्पणियों से पीएम नाराज दिखे। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि, गुलाम मानसिकता वाले लोग हिंदू धर्म पर हमला करते रहते हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई इस भव्य आयोजन से ‘स्वाभाविक रूप से विस्मित है, जो एकता के प्रतीक के रूप में भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
PM Modi In Bageshwar Dham : महाकुंभ पर बयानबाजी करने वालों की PM Modi ने लगाई क्लास
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारी मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म संस्कृति व स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है।
#WATCH | Chhattarpur, Madhya Pradesh | Prime Minister Narendra Modi says, “Nowadays we see that there is a group of leaders who mock religion, ridicule it, are engaged in dividing people and many times foreign powers also try to weaken the country and religion by supporting these… pic.twitter.com/afDz29eMUx
— ANI (@ANI) February 23, 2025
विपक्ष पर निशना साधने के साथ ही पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी तारीफ की। पीएम ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक निर्णय लिया है, इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, मठ, धाम एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन, सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर कहा कि, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है, अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज ही अहसास हो जाता है कि यह एकता का महाकुंभ है यह 144 साल बाद हुआ। यह महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा।