Hindi News / Indianews / Pm Modi Gave A Befitting Reply To Those Who Made Statements On Maha Kumbh From Bageshwar Dham

महाकुंभ पर बयानबाजी करने वालों की PM Modi ने लगाई क्लास, जाने किसको बताया हिंदू आस्था से नफरत करने वाला नेता ?

PM Modi In Bageshwar Dham : महाकुंभ को लेकर लगातर की गई टिप्पणियों से पीएम नाराज दिखे। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि, गुलाम मानसिकता वाले लोग हिंदू धर्म पर हमला करते रहते हैं।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Bageshwar Dham : पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने पहुंचे थे। यहां पर बागेश्वर धाम में साइंस और रिसर्च सेंटर 218 करोड़ की लागत से लगभग 11 हेक्टेयर क्षेत्र में बनना है। उस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। महाकुंभ को लेकर लगातर की गई टिप्पणियों से पीएम नाराज दिखे। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर कहा कि, गुलाम मानसिकता वाले लोग हिंदू धर्म पर हमला करते रहते हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है और लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई इस भव्य आयोजन से ‘स्वाभाविक रूप से विस्मित है, जो एकता के प्रतीक के रूप में भावी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

Sheila Dikshit के वो पांच सबसे बड़े काम जिसे आज भी दिल्ली की जनता करती है याद, बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड

PM Modi In Bageshwar Dham : महाकुंभ पर बयानबाजी करने वालों की PM Modi ने लगाई क्लास

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते हैं। गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारी मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं। जो धर्म संस्कृति व स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है।

पीएम मोदी ने की धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ

विपक्ष पर निशना साधने के साथ ही पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भी तारीफ की। पीएम ने कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करते रहते हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक निर्णय लिया है, इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानी अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर, मठ, धाम एक ओर पूजन और साधना के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन, सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं।

भारत का मुस्लिम परिवार…जो हर दिन दान करता है करोड़ों, आखिर कहां से आता है इतना पैसा? अंदर की बात जान भौचक्के रह जाएंगे आप

पीएम मोदी ने महाकुंभ को लेकर क्या कुछ कहा?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर कहा कि, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है, अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज ही अहसास हो जाता है कि यह एकता का महाकुंभ है यह 144 साल बाद हुआ। यह महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा।

सुनाई दे रही है आवाजें लेकिन नहीं मिल रहा है जवाब, तेलंगाना टनल का वीडियो आया सामने, फंसे है कई मजदूर

Tags:

PM Modi In Bageshwar Dham
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue