Hindi News / Indianews / Pm Modi In Gaziabad Pm Will Present The First Rrts Train To The Country Today Will Reach Delhi From Meerut In This Time

पीेएम मोदी आज देश को करेंगे पहली RRTS ट्रेन भेंट, जानें मेरठ से दिल्ली पहुंचने में लगेगा कितना समय

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) की सौगात देंगे। इसके लिए पीएम आज गाजियाबाद पहुंचेगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल और सड़क,बिल्डिंग की इमारतों और ड्रोन के साथ […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Gaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) की सौगात देंगे। इसके लिए पीएम आज गाजियाबाद पहुंचेगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल और सड़क,बिल्डिंग की इमारतों और ड्रोन के साथ ही जवानों को हरनंदी नदी में भी उतारा जाएगा।

1 घंटे से भी कम समय में पहुंचेगे मेरठ

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को जानकारी दी कि पीएम मोदी भारत में RRTS की शुरुआत करते हुए साहिबाबाद और दुहाई डिपो को जोड़ने वाली एक रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे का 17 किलोमीटर प्राथमिकता खंड गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के जरिए साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

PM Modi in Gaziabad

पीएमओ ने जानकारी दी कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है और यह गाजियाबाद, मुरादनगर तथा मोदीनगर शहरों के जरिए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली को मेरठ से जोड़ेगा।

पीएम के दौरे के लिए सुऱक्षा के कड़े इंतजाम

कार्यक्रम के वक्त NSG की एंटी ड्रोन यूनिट यह सुनिश्चित करेगी कि इसके ऊपर व आसपास के क्षेत्र में कोई ड्रोन न उड़ पाए। वहीं रैपिडएक्स के 17 किमी रूट पर सड़क, रूफटॉप ड्यूटी के साथ रास्ते में पड़ने वाली रुकावट के मद्देनजर नदी में भी जवान नाव के साथ गश्त के लिए लगाए जाएंगे।

जर्मन हैंगर से कवर होगा जनसभा स्थल

बता दें कि पीएम मोदी के गाजियाबाद आने के 3 संभावित रूट हैं। साहिबाबाद स्टेशन से वह दुहाई डिपो रैपिडएक्स से जाएंगे। जिन्हें देखते हुए इन जगहों पर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। वहीं जनसभा स्थल जर्मन हैंगर से कवर होगा ताकि कोई अन्य प्रवेश ना कर सके। इस स्थल को सीसीटीवी कैमरों से कवर कर कंट्रोल रूम बनेगा।

PM-CM के अलावा सभी के वाहन पर लगेंगे पास

इस कार्यक्रम में सुरक्षा को देखते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के अलावा अन्य मंत्रियों और जनप्रतिनिधि के पास अलग-अलग रंग के वाहन होंगे, जिन्हे यातायात पुलिस सुरक्षा देगी। बाकी 12 पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं, जहां 2700 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

5000 जवान होंगे तैनात

पीएम के इस खास कार्यक्रम से कर कोने में सुरक्षा कर्मी मौजूद होंगे। इसके लिए लगभग 5000 सुरक्षा कर्मियों के रखा गया है। सबसे पहले पीएम के आसपास पहला घेरा एसपीजी का होता है। इसके बाद NSG और पुलिस व पीएसी के जवानों का घेरा होगा। वहीं पुलिस की तरफ से सुरक्षा के लिए बाहर से 50 एसीपी व सीओ गाजियाबाद भेजे जाएंगे। इसके अलावा खोजी श्वान दस्ता, एंटी माइन्स, एंटी सबोटाज, जैमर के साथ एटीएस, एसटीएफ मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच कूटनीति कर रहा कतर, ये रहा पूरी वजह

 

Tags:

PM Modirrts

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue