Hindi News / Indianews / Pm Modi In Parliament Canteen Pm Modi Had Lunch With Mps In The Parliament Canteen These Leaders Were Also Present

PM Modi in Parliament Canteen: सांसदों के साथ संसद कैंटीन में पीएम मोदी ने किया लंच, ये नेता भी रहें मौजूद

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Parliament Canteen: पीएम ने आज साथी सांसदों के साथ संसद कैंटीन में लंच किया। जिसमें  पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों से सांसद शामिल हुए। मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 सांसदों को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री आपसे मिलना चाहते हैं। […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Parliament Canteen: पीएम ने आज साथी सांसदों के साथ संसद कैंटीन में लंच किया। जिसमें  पार्टी लाइन से हटकर और देश के विभिन्न हिस्सों से सांसद शामिल हुए। मिल रही जानकारी के मुताबिक 8 सांसदों को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री आपसे मिलना चाहते हैं।

ये नेता रहें मौजूद

पीएमओ से कॉल के बाद आठों सांसद पीएम ऑफिस पहुंचे। हालांकि किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि क्यों बुलाया गया है? सांसदों के पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहाकि आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं। जिसके बाद पीएम सभी सांसदों के साथ संसद कैंटीन पहुंच गए। आठ सांसदों में एन प्रेमचंद्रन, समित पात्रा, राम मोहन नायडू, जामयांग सेरिंग नामग्याल, एल मुरूगन, रितेश पांडे, हीना गावित, कोनियाक का नाम शामिल था।

अब भारत के सभी जजों की काली कमाई आएगी सामने, CJI संजीव खन्ना के इस फैसले से मचा बवाल, इस तरह ली जाएगी न्यायाधीशों की अग्नि परीक्षा

PM Modi in Parliament Canteen

राजनीतिक चर्चा नहीं

पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ लगभग एक घंटा का समय बिताया। जहां कई विषयों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी से सांसदों ने उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा। पीएम मोदी ने भी सांसदों को कई सुझाव दिए। हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारीके मुताबिक यह कोई राजनीतिक चर्चा नहीं था।

Also Read:

Tags:

Parliamentparliament budget sessionparliament newsPM Modipm modi news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue