Hindi News / Indianews / Pm Modi India Middle East Europe Economic Corridor Will Be A Game Changer Know Why Pm Modi Said So Indianews

PM Modi: गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा, पीएम मोदी IMEC को लेकर किया बड़ा दावा-Indianews

India News(इंडिया न्यूज), PM Modi:  देश में लोकसभा चुनाव के महौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) सिल्क रूट की तरह बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आईएमईसी के लिए समझौता हुआ था। खाड़ी देशों ने साकारात्मक भूमिका निभाई- […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), PM Modi:  देश में लोकसभा चुनाव के महौल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) सिल्क रूट की तरह बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आईएमईसी के लिए समझौता हुआ था।

खाड़ी देशों ने साकारात्मक भूमिका निभाई- पीएम मोदी

एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी के बारे में कहा, ‘खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का साथ दिया है। जी-20 में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की हाथ मिलाते हुए तस्वीरें दुनिया भर में सुर्खियां बनीं। उन्होंने कहा, जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं, तो कोई अगर-मगर नहीं होता।

सड़कें चलने के लिए होती हैं…उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए, CM Yogi ने दिया ऐसा बयान; सुन दंग रह गए दुनिया भर के मुसलमान

PM Modi

Coastal Road: मुंबई के कोस्टल रोड टनल में होने लगा रिसाव, 2 महीने पहले ही हुआ था उद्घाटन-Indianews

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आप दुनिया को अपने साथ लेकर चल सकते हैं और यही मेरी कोशिश थी। आप मुझे बताएं कि जी-8 और जी-20 का जन्म कैसे हुआ। हमें उन मुद्दों से कभी नहीं भटकना चाहिए, जिनके लिए इनका गठन किया गया है। मैंने सभी को आश्वस्त किया। मुझे कुछ लोगों से निजी तौर पर बात करने की जरूरत थी। मैंने वही किया। दूसरी बात, मेरा इरादा यह था कि मैं आखिरी सत्र में प्रस्ताव नहीं लाऊंगा। मैं इसे इतनी जल्दी लाऊंगा कि लोग हैरान हो जाएंगे। इसलिए मैंने दूसरे दिन की घोषणा का काम पहले दिन ही पूरा कर लिया। यह मेरी रणनीति थी और वह रणनीति काम आई।’

बाइडन पर क्या बोले पीएम

बाइडेन और मोहम्मद बिन सलमान के हाथ मिलाने के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों नेताओं के मित्र हैं। उन्होंने कहा, हमने IMEC पर काम किया है, जो सिल्क रूट की तरह बड़ा गेम चेंजर बनने जा रहा है। खाड़ी देशों ने सकारात्मक और सक्रिय भूमिका निभाई। भारत को अच्छी भूमिका निभाने का मौका मिला। अमेरिका और यूरोप हमारे साथ थे। सभी को लगता था कि कुछ ठोस और सकारात्मक परिणाम निकलेगा। इसलिए हम उस पर मिलते थे। पीएम ने आगे कहा, इसलिए सऊदी किंग और राष्ट्रपति बाइडेन को एक साथ लाने का मौका था और मेरी दोनों से अच्छी दोस्ती है।

Coastal Road: मुंबई के कोस्टल रोड टनल में होने लगा रिसाव, 2 महीने पहले ही हुआ था उद्घाटन-Indianews

इन देशों ने किया हस्ताक्षर

भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ ने पिछले साल सितंबर में नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान IMEC के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

Tags:

G20India Middle East Europe Economic CorridorJoe BidenMohammed bin SalmanNarendra ModiPM Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue