Hindi News / Indianews / Pm Modi Lauds Ex Pm Manmohan Singh In Rajya Sabha Farewell Speech

PM Modi lauds Manmohan Singh: पीएम मोदी ने राज्यसभा में की मनमोहन सिंह की तारीफ, कह दी बड़ी बात

India News(इंडिया न्यूज),PM Modi lauds Manmohan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ की। पीएम मोदी राज्यसभा में 56 सांसदों की विदाई के मौके पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह का जिक्र किया और कहा कि पूर्व पीएम ने जिस तरह से देश का मार्गदर्शन किया, […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),PM Modi lauds Manmohan Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तारीफ की। पीएम मोदी राज्यसभा में 56 सांसदों की विदाई के मौके पर बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने मनमोहन सिंह का जिक्र किया और कहा कि पूर्व पीएम ने जिस तरह से देश का मार्गदर्शन किया, उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। दरअसल, जिन 56 सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनमें मनमोहन सिंह भी शामिल हैं.

पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं की सराहना की

पीएम मोदी ने कहा, ”मैं डॉ. मनमोहन सिंह जी को याद करना चाहूंगा। उन्होंने छह बार इस सदन में नेता के रूप में और विपक्ष के नेता के रूप में भी योगदान दिया है। वाद-विवाद में वैचारिक मतभेद और झगड़े बहुत अल्पकालिक होते हैं। उन्होंने इस सदन और देश का मार्गदर्शन किया है। जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी तो उनकी भी चर्चा होगी। उनके योगदान की चर्चा जरूर होगी।

‘कब्र बनी रहेगी और जो कोई…’, औरंगजेब विवाद पर RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा ऐलान, अब थमेगा बवाल!

PM Modi

वे हमारा मार्गदर्शन करते रहें- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘डॉ. मनमोहन सिंह ने कई बार सदन का मार्गदर्शन किया.. जब सांसदों के योगदान का जिक्र होगा तो मनमोहन सिंह की चर्चा जरूर होगी। एक मौके पर मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर आए और वोट डाला। वे लोकतंत्र को मजबूती देने आये…उनके लिए विशेष प्रार्थना कि वे हमारा मार्गदर्शन करते रहें।’

रिटायर हो रहे सांसदों पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने रिटायर हो रहे सदस्यों को याद करते हुए कहा कि जो माननीय सांसद जा रहे हैं, उन्हें पुराने और नए संसद भवन दोनों में रहने का अवसर मिला है. ये सभी साथी आजादी के स्वर्णिम युग के नेतृत्व के साक्षी बनकर जा रहे हैं। कोविड के कठिन कालखंड में हम सबने परिस्थितियों को समझा, अपने आप को परिस्थितियों के अनुरूप ढाला और किसी भी पार्टी के किसी भी सांसद ने देश का काम रुकने नहीं दिया।

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

IndiaManmohan SinghPM ModiRajya sabha
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue