Hindi News / Indianews / Pm Modi Leaves For American Tour Know Some Facts Related To This Visit

अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, जानें इस यात्रा से जुड़े कुछ फैक्ट

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार, 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की ये पहली अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा है, जो कि कई मायनों में खास होने वाली है। इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi US Visit, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार, 20 जून को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी की ये पहली अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा है, जो कि कई मायनों में खास होने वाली है। इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच 6 बड़े रक्षा समझौते होंगे। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

इस चार दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो बाइडन से मुलाकात होगी। साथ ही अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यूएन में योग कार्यक्रम में भी पीएम मोदी भाग लेंगे। भारतीय समुदाय से मिलने और अमेरिकी CEO के साथ बातचीत का कार्यक्रम भी शामिल हैं।

देश में किस पार्टी के पास है सबसे ज्यादा मुस्लिम सांसद ? पहले स्थान पर है कांग्रेस, दूसरे नंबर पर है ये पार्टी, नाम जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

PM Modi US Visit

PM की यात्रा से जुड़ीं कुछ खास बातें-

  • बुधवार, 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में आयोजित योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। जो कि भारत के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
  • पीएम मोदी और जो बाइडन के बीच 22 जून को वाशिंगटन में होने वाली शिखर वार्ता का बड़ा उद्देश्य मना जा रहा है। साथ ही रक्षा और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी इस भविष्य का स्पष्ट रोडमैप बनाना है।
  • गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। यह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में पीएम मोदी का संबोधन होगा। जिसके लिए पीएम मोदी को स्पेशल आमंत्रण मिला है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दो बड़े रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिसमें जीई के साथ भारत में युद्धक विमानों के इंजन निर्माण तथा ड्रोन से जुड़े हुए समझौते शामिल हैं।
  • अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे नेता हैं। इससे पहले साल 1963 में पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्षन और 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जा चुके हैं।
  • प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के तीसरे ऐसे नेता हैं, जिन्हें राजकीय यात्रा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आमंत्रित किया। जो बाइडन ने इससे पहले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
  • शुक्रवार को पीएम मोदी वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में अमेरिकी नेताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह भारतीयों को भी संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दूरसंचार, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष जैसी नई प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्वस्त आपूर्ति शृंखला को स्थापित करना है। इससे इसमें बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है।

Tags:

National NewsPM ModiPM Modi America VisitPM Modi in USpm modi joe biden meetingPM Modi US VisitPm Narendra Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue