Hindi News / Indianews / Pm Modi Mathura Visit Pm Modi Reached Braj Raj Utsav Participated In Mirabai Birth Anniversary

PM Modi Mathura Visit: मथुरा पुहंचे पीएम मोदी, मीराबाई जन्मोत्सव में हुए शामिल

PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) भगवान कृष्ण की नगरी के ब्रज रज उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मथुरा पहुंच कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आएं। जिसके बाद पीएम मोदी संत मीराबाई की 525वीं जयंती में पहुंचे। जहां उन्होंने मीराबाई […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

PM Modi Mathura Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) भगवान कृष्ण की नगरी के ब्रज रज उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने मथुरा पहुंच कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आएं। जिसके बाद पीएम मोदी संत मीराबाई की 525वीं जयंती में पहुंचे। जहां उन्होंने मीराबाई के नाम से एक डाक टिकट और एक 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया।

  • 525 रुपये का सिक्का भी जारी
  • मीराबाई के नाम से एक डाक टिकट

गुजरात से अलग रिश्ता

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है की मुझे ब्रज के दर्शन करने का मौका मिला है। यहां वही आते हैं, जिन्हें कृष्ण बुलाते हैं। ब्रज के कण-कण में कृष्ण और रज-रज में राधा समाए हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कृष्ण से लेकर मीरा बाई तक सभी का गुजरात से अलग रिश्ता है। मथुरा के कान्हा गुजरात में द्वारकाधीश बने। मीरा की भक्ति बिना वृंदावन के पूरी नहीं होती है।

Mamata Banerjee ने करवा दी अपने ही देश की बेइज्जती? विदेशी मीडिया के सामने कह दी इतनी बड़ी बात

PM Modi Mathura Visit

सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव

पीएम मोदी ने कहा कि “मीराबाई जन्मोत्सव केवल एक संत का जन्मोत्सव नहीं है। ये भारत की एक सम्पूर्ण संस्कृति का उत्सव है। हमारा भारत हमेशा से नारीशक्ति का पूजन करने वाला देश रहा है। मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि नारी का आत्मबल, पूरे संसार को दिशा देने का सामर्थ्य रखता है।”

Also Read:

Tags:

MathuraPM ModiUP NewsYogi Adityanathउत्तर प्रदेश की खबरपीएम मोदीमथुरायोगी आदित्यनाथ
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue