Hindi News / Indianews / Pm Modi Meets Sonia Gandhi Pm Modi Met Sonia Gandhi In Parliament Both The Leaders Said This

PM Modi Meets Sonia Gandhi: संसद में पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, दोनो नेताओं के बीच हुई ये बात

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Meets Sonia Gandhi: आज (20 जूलाई) को संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो हुआ है। संसद के शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से मिलने से मिलने पहुंचे और उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनो नेताओं ने कुछ देर एक […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Meets Sonia Gandhi: आज (20 जूलाई) को संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो हुआ है। संसद के शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से मिलने से मिलने पहुंचे और उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनो नेताओं ने कुछ देर एक दुसरे से बात-चीत की। दोनों नेताओं के क्या बात हुई, इसे लेकर सब के मन में जिज्ञासा बनी हुई थी। हालांकि सदन के दिन की समाप्ति के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी इसका खुलासा कर दिया है।

दोनो नेताओं के बीच ये हुई बात

उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने पर परंपरा के अनुसार पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से भी मुलाकत की और उनका हालचाल पूछा। इस दौरान सोनिया गांधी ने पीएम से कहा कि हम सदन के अंदर मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। सांसद अधीर रंजन चौधरी के अनुसार, इस बात से पीएम अचंभित हो गए और बोले “ठीक है, मैं देखूंगा।”  अधीर रंजन चौधरी का दावा है कि सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा कि चर्चा कराई जाए।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

PM Modi Meets Sonia Gandhi

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मणिपुर की एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना की वीडियो सामने आया। इस वीडियो ने देश में हंगामा खड़ा कर दिया है। वीडियो में दो कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न करते उनते गुप्त अंगों के अभद्रता का दृश्य सामने आया। इस घटना के बाद लोग राज्य और केंद्र सरकार से जवाब मांग रहे हैं। बता दें कि ये घटना के वीडियों ढाई महीने पहले मई की बताया जा रहा है।

पीएम मोदी ने क्या कहा ?

वहीं पीएम मोदी ने इस घटना की वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने संसद सत्र शुरु करने से पहले कहा कि बेइज्जती पूरे देश की हुई है। उन्होंने कहा, ” मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।”

उन्होंने कहा,” इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।”

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: ‘खुशी है कि पीएम ने अपनी चुप्पी तोड़ी”, मणिपुर हिंसा पर पीएम की प्रतिक्रिया के बाद बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर

Tags:

BJPCongressHindi NewsIndia newslatest news in hindiParliament

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue