संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi Meets The Ruler of Qatar : कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से शुक्रवार (2 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। (PM Modi Meets The Ruler of Qatar) जिसका फोटो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस मुलाकात के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर चर्चा तेज है। दोनों के बीच भारतीय समुदाय के कल्याण पर बात चित हुई।
सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी ने शनिवार यानि 2 दिसंबर को फोटो साँझा किया और लिखा कि कल दुबई में #COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर महामहिम शेख @TamimBinHamad से मिलने का अवसर मिला। द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय की भलाई पर हमारी अच्छी बातचीत हुई।
बता दे, कुछ हफ्ते पहले ही कतर में भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी। वही वजह है की दोनों नेताओं के बीच इस समय में मुलाकात को खास बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इन लोगों की देश वापसी के लिए भारत सरकार प्रयास कर रही है। इसके साथ ही भारत सरकार ने सजा के खिलाफ कोर्ट में अपील भी की है।
On the sidelines of the #COP28 Summit in Dubai yesterday, had the opportunity to meet HH Sheikh @TamimBinHamad, the Amir of Qatar. We had a good conversation on the potential of bilateral partnership and the well-being of the Indian community in Qatar. pic.twitter.com/66a2Zxb6gP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 2, 2023
दरअसल, 26 नवंबर को कतर की एक कोर्ट ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी। कतर सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय से भी बयान आया जिसमे कहा गया कि इस फैसले से वो चकित है। भारत सरकार इस मामले में कानूनों विकल्पों पर विचार कर रही है।
इसके आलावा भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने 1 दिसंबर को मीडिया से बात कर बताया था कि पूर्व नौसैनिकों को वापस लाने का भारत सरकार प्रयास कर रही है। आगे कहा कि कतर सरकार के इस एक्शन के बाद भारतीय सरकार भी स्तब्ध है।
आठ भारतीय पूर्व नौसैनिक अल दाहरा कंपनी में काम कर रहे थे। लेकिन इन आठों सैनिको को जासूस बता कर हिरासत में ले लिया और 26 नवम्बर को कतर की एक कोर्ट ने इन सभी को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन कतर सरकार के तरफ से इस मामले में कोई अधिकारिक तौर पर आरोपों को लेकर कोई बात साफ नहीं की गई है।
फ़िलहाल, भारतीय सरकार इन सभी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। अब देखना ये है कि पीएम मोदी के इस मुलाकात के बाद इस मामले में क्या होता है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.