इंडिया न्यूज, लखनऊ:
PM Modi Rally During Third Phase UP Assembly Polls प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज तीसरे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में जनसभा (public meeting) को संबोधित किया। इस अवसर पर मौजूद भारी भीड़ से उन्होंने कहा कि आपका यह जोश और उत्साह हम सभी के लिए बड़ा आशीर्वाद है। पीएम ने कहा, मुझे पता है कि पूरे यूपी की जनता के साथ ही हरदोई के लोगों ने भी इस बार दो बार रंगों वाली होली खेलने की तैयारी की है।
PM Modi Rally During Third Phase UP Assembly Polls
Also Red : UP Assembly Poll 2022 तीसरे चरण के लिए वोटिंग आज, सुबह 7 से मतदान शुरू
प्रदेश के लोग पहली होली 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ मनाएंगे और दूसरी होली, होली के दिन मनाएंगे। उन्होंने कहा, विपक्षी दल तुष्टीकरण की राजनीति करने के मकसद से हमें हमारे त्योहार मनाने से रोकते थे और अब इन चुनावों में प्रदेश की जनता उन्हें इसका जवाब 10 मार्च को दे देगी। मोदी ने कहा, रविवार को तीसरे चरण में भी यूपी में एकजुट होकर बिना बंटे कमल के निशान पर भारी संख्या में लोगों ने मुहर लगाई।
पीएम ने कहा, पंजाब में भी आज भारी वोटिंग हो रही है और ज्यादातर लोग बीजेपी के समर्थन में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, माफियाआयों की सरकार में यूपी में जमीन पर अवैध कब्जे का बड़ा धंधा चलता था। इनके नेताओं के गुर्गे कहीं भी जमीन पर अपना कब्जा समझने लगते थे। हालांकि डबल इंजन की सरकार ने माफियावादियों के इस धंधे का शटर ध्वस्त कर दिया है।
Also Read : UP Assembly Elections 2022 Second Phase Polling दूसरे चरण का मतदान आज, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू
Connect With Us : Twitter Facebook