संबंधित खबरें
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
ये शख्स देगा Manmohan Singh के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि, जानें अंतिम संस्कार को लेकर क्या कहता है शास्त्र
Manmohan Singh की खातिर PM Modi ने पाकिस्तान को दिखाई थी उसकी औकात, मांगनी पड़ी थी माफी, कांप गए थे वजीरे आजम
'अकेले Manmohan Singh ने मुसलमानों के लिए…', छलक पड़े ओवैसी के आंसू, कह दी ये बड़ी बात
इंडिया न्यूज, पुणे:
PM Modi Visits Pune Live Update: महाराष्ट्र के जाने-माने शहर पुणे को मेट्रो ट्रेन को तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (prime minister narendera modi) ने पुणे में आज मेट्रो ट्रेन (metro train) के साथ ही अन्य कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पुणे ने आटोमोबाइल, आईटी सेक्टर शिक्षा व अनुसंधान एवं विकास के क्षेत्र में निरंतर विकास किया है। उन्होंने कहा कि पुणे वासियों को आधुनिक सुविधाओं की जरूरत है और हमारी सरकार यहां के लोगों की इसी जरूरत पर फोकस करते काम कर रही है।
पीएम ने मेट्रो के शुभारंभ के बाद ट्रेन में सफर भी किया और इस दौरान मेट्रो में मौजूद बच्चों के साथ बात भी की। प्रधानमंत्री खुद भी मेट्रो का टिकट लिया फिर उन्होंने इसमें सफर किया। गरवारे कॉलेज से आनंद नगर तक उन्होंने मेट्रो की यात्रा की। प्रोजेक्ट के उद्घाटन अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य के मुख्यमंत्री रहे व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।
पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 11,400 करोड़ रुपए ज्यादा आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक पहले चरण में पुणे में पीसीएमसी से स्वारगेट और वनाज से रामवाड़ी के बीच दो मार्गों पर मेट्रो चलेगी। पीसीएमसी से स्वारगेट तक रूट की लंबाई 11.4 किमी है। इस मार्ग में 14 स्टेशन हैं। वही इस रूट पर शिवाजीनगर से स्वारगेट तक छह किमी का एरिया अंडरग्राउंड है और इसमें पांच स्टेशन होंगे। पूरी तरह से एलिवेटेड वनाज से रामवाड़ी का रूट 15.7 किमी का है। इसमें कुल 16 स्टेशन होंगे।
Prime Minister Narendra Modi unveils the statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj at the premises of Pune Municipal Corporation
Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshiyari and Pune Mayor Murlidhar Mohol also present pic.twitter.com/Nr6tBYct8H
— ANI (@ANI) March 6, 2022
प्रधानमंत्री ने मेट्रो का उद्घाटन करने से पहले आज पुणे नगर निगम परिसर (पीएमसी) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण (unveiling of statue) किया। इस प्रतिमा की विशेषता यह है कि यह 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनी है और लगभग 9.5 फीट लंबी है। इसके अलावा मोदी ने पुणे दौरे के दौरान बालेवाड़ी में निर्मित आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। पुणे दौरे में पीएम बालेवाड़ी में निर्मित आर के लक्ष्मण आर्ट गैलरी। इस गैलरी का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित एक लघु माडल है। आडियो-विजुअल प्रभावों के जरिये इसे जीवंत बनाने का प्लान है। कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण के बने कार्टूनों को इस म्यूजियम में प्रदर्शित किया जाएगा। सिम्बायोसिस विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत भी प्रधानमंत्री ने की।
PM Modi Visits Pune Live Update
Also Read : PM Modi In Varanasi Live : पीएम नरेन्द्र मोदी का रोड शो मलदहिया से रवाना
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.