India News (इंडिया न्यूज), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के एक उद्यमी और सरकारी लाभार्थी नाज़िम के अनुरोध पर उनके साथ एक सेल्फी खिंचवाई। जिसे पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी। मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ। सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
PM Modi
Pulwama's Nazim Nazir gets the opportunity to click a selfie with the greatest PM India has ever got 🥹🤳🏻 pic.twitter.com/rpKg8T52RZ
— BALA (@erbmjha) March 7, 2024
बता दें कि नाजिम विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी हैं जिन्होंने पीएम मोदी के विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत की थी। बातचीत के दौरान, पुलवामा के नाजिम ने शहद से निपटने वाले एक उद्यमी के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बातया।
उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा 2018 में शुरू हुई जब वह 10 वीं कक्षा में थे। नाजिम ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि उनकी छत पर मधुमक्खियों के दो बक्से रखे हुए थे और सब कुछ वहीं से शुरू हुआ। जैसे-जैसे मधुमक्खी पालन में उनकी रुचि बढ़ी, उन्होंने इसके बारे में ऑनलाइन शोध करना शुरू कर दिया।
नाज़िम ने कहा, “2019 में मैं सरकार के पास गया और मधुमक्खियों के 25 बक्से के लिए 50% सब्सिडी प्राप्त की। मैंने 75 किलो शहद निकाला. मैंने गांवों में शहद बेचना शुरू किया और मुझे ₹60,000 मिले। 25 बक्सों से यह 200 बक्सों तक पहुंच गया और फिर मैंने पीएमईजीपी (प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) की मदद ली। उस योजना के तहत, मुझे ₹5 लाख मिले और 2020 में, मैंने अपनी वेबसाइट शुरू की।”
ये भी पढ़ें- Jaishankar: रायसीना सम्मेलन में बोले जयशंकर, ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर बोली ये बात