Hindi News / Indianews / Pm Modis Lunch With Mps During This Pm Modi Exposed Pakistan Know What He Said

PM Modi Lunch with MPs: लंच के दौरान पीएम मोदी ने बताई पाकिस्तान जानें की कहानी, जानें क्या कहा

India News,(इंडिया न्यूज)PM Modi Lunch with MPs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज एक अनोखी पहल देखने को मिली जहां पीएम मोदी ने आज संसद के कैंटीन में सांसदों के साथ लंच किया। जहां पीएम मोदी के साथ लंच करने के लिए बीजेपी सांसद हीना गावित, एस फांगनोन कोन्याक, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू, बीएसपी सांसद रितेश […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज)PM Modi Lunch with MPs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज एक अनोखी पहल देखने को मिली जहां पीएम मोदी ने आज संसद के कैंटीन में सांसदों के साथ लंच किया। जहां पीएम मोदी के साथ लंच करने के लिए बीजेपी सांसद हीना गावित, एस फांगनोन कोन्याक, टीडीपी सांसद राममोहन नायडू, बीएसपी सांसद रितेश पांडे और बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, दोपहर 2.30 बजे फोन आने पर सांसदों को अनौपचारिक लंच की जानकारी मिली। बता दें कि, प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा, ‘चलिए, आपको सजा देनी होगी’ पीएम मोदी और सांसदों ने कैंटीन में शाकाहारी खाना और रागी के लड्डू खाए।

पाकिस्तान जानें की बताई

जानकारी के लिए बता दें कि, लंच के दौरान पीएम मोदी ने अपनी अचानक से पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी की शादी जानें की बात बताई। जिसमें उन्होंने कहा कि, वह दोपहर 2 बजे तक संसद में थे। जिसके बाद वह अफगानिस्तान के लिए रवाना हो गए। अपनी वापसी पर उन्होंने पाकिस्तान में असंतोष के खिलाफ विरोध करने का फैसला किया। हालांकि एसपीजी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि एसपीजी के मना करने के बाद भी उन्होंने नवाज शरीफ को फोन किया और पूछा कि वह उनसे क्या लेंगे।

‘सिर काटने वाले को इनाम दूंगा…’, बिट्टू बजरंगी के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, सपा सांसद के खिलाफ दिया था भड़काऊ बयान

PM Modi Lunch with MPs

पीएम मोदी का अंदाज

सांसदों के साथ लंच करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्राओं, अनुभवों और योग के बारे में अनौपचारिक बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “खिचड़ी” उनका पसंदीदा भोजन है. पीएम ने एक सांसद ने कहा कि कभी-कभी मेरी यात्राएं इतनी अधिक होती हैं कि मुझे पता ही नहीं चलता कि मैं एक दिन भी बिना सोए भी रहा हूं। सांसदों के साथ लंच करते वक्त प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्राओं, अनुभवों और योग के बारे में अनौपचारिक बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “खिचड़ी” उनका पसंदीदा भोजन है। पीएम ने एक सांसद ने कहा कि कभी-कभी मेरी यात्राएं इतनी अधिक होती हैं कि मुझे पता ही नहीं चलता कि मैं एक दिन भी बिना सोए भी रहा हूं।

ये भी पढ़े

Tags:

nawaz sharifPM ModiPM मोदीनवाज शरीफ
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue