इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
LIC IPO में पॉलिसी धारकों को मिलेंगे ये खास Benefits : एलआईसी का आईपीओ जल्द ओपन होने वाला है। इस आईपीओ को हिट करने के लिए सरकार ने विशेष रणनीति तैयार की है। जिसके तहत एलआईसी पॉलिसी धारकों को खास छूट दी जा रही है। इस आईपीओ में रिटेल ग्राहक 4 से 9 मई तक पैसा लगा पाएंगे।
वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 2 मई से खोला जाएगा। अगर आप भी एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं तो आपको आईपीओ रिजर्वेशन के साथ कीमतों में छूट मिलेगी। वहीं सरकार की पूरी कोशिश है ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी धारक इस आईपीओ में बढ़ -चढ़कर पैसा लगाएं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एलआईसी पॉलिसी धारकों को आईपीओ (lic policy holders ipo application) में 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही पॉलिसी धारकों के लिए आईपीओ में प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग के निदेशक राहुल जैन ने भी एक बड़ा बयान दिया है। राहुल जैन का कहना है कि पॉलिसी धारकों में आईपीओ के बारे में उत्सुकता है। अब तक 6.50 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी धारकों ने अपने पैन नंबर को पॉलिसी डिटेल (lic policy holders pan link) के साथ जोड़ दिया है।
आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी धारकों को 60 रुपये की छूट मिलेगी। राहुल जैन के अनुसार 6.48 लाख पॉलिसीधारक आईपीओ में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन सब को डिमैट खाता खुलवाना पड़ेगा। रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट के लिए अप्लाई करना होगा। जिसमें 15 शेयर होंगे। प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये तय किया गया।
पहले सरकार देश की सबसे बड़ी कंपनी की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने वाली थी। अब आईपीओ लाने से सरकार को मात्र 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचनी पड़ेगी। आईपीओ के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है।
ये भी पढ़ें : पटियाला घटना को लेकर सीएम ने डीजीपी से की बात, आज शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक लगाया कर्फ्यू
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Coal Crisis देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद, ट्रेनों के अलावा अस्पतालों पर भी गहराया बिजली का संकट
ये भी पढ़ें : दिल्ली-पंजाब समेत इन राज्यों ने आसमान से बरसेगी आग, जानिए आने वाले 15 दिनों के मौसम का हाल
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…