Hindi News / Indianews / Presidents Rule May Be Imposed In Bengal Governor Cv Anand Bose Arrived To Meet President Droupadi Murmu

Mamata Banerjee के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी, जानें राज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच हुई क्या बात?

Mamata Banerjee के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी, जानें राज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच हुई क्या बात?|Preparations to take big action against Mamata Banerjee, know what happened between the Governor and the President?

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Kolkata Rape & Mrder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है।डॉक्टर्स और आम जनता के बीच अलग  ही आक्रोश देखने को मिल रहा है । वहीं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं | गैंगरेप होने के बावजूद अभी तक केवल एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। वहीं पश्चिम बंगाल में वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जमकर विरोध भी हो रहा है।

यहाँ तक की TMC के कई नेता ममता बनर्जी की आलोचना कर रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंदबोस भी कोलकाता हत्याकांड मामले को लेकर ऐक्शन मोड में आ गए हैं। खबर आ रही है कि राज्यपाल मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की।विरोध के चलते कयास लगाया जा रहे है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन भी लग सकता है ।

मराठी गया तेल लगाने…. भाषा विवाद के बीच अब महाराष्ट्र में नया विवाद गरमाया, MNS ने छेड़ दी नई जंग

mamta

  • राज्यपाल सीवी आनंदबोस की रिपोर्ट का है इंतज़ार
  • राज्यपाल का कहना है कि

उदयपुर चाकू कांड में नाबालिग छात्र ने तोड़ा दम,अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी

राज्यपाल सीवी आनंदबोस की रिपोर्ट का है इंतज़ार

कोलकाता हत्याकांड के बाद तनावपूर्ण माहौल के चलते पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के कयास लगाए जा रहे हैं ।इंतजार है तो सिर्फ राज्यपाल सीवी आनंदबोस की रिपोर्ट का। राजयपाल ने कहा है कि राज्य सरकार से मामले को लेकर तीन रिपोर्ट मांगी गई थी। तीन रिपोर्ट मांगने के बाद राज्ये सरकार से केवल एक ही रिपोर्ट मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला पूरे समाज के लिए कलंक है और लोग सड़कों पर उतर चुके हैं।

‘उसे अभी फांसी पर लटका दो या…’,Kolkata Rape Case के आरोपी संजय रॉय की सास ने खोले ये बड़े राज

राज्यपाल का कहना है कि

समाज कहीं न कहीं डरा हुआ है और ममता की सरकार इसे संभालने भी घबरा रही है। कोलकाता हत्याकांड के बाद NDA सरकार एक्शन मोड है ।  ऐसे में बीजेपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है। इसको लेकर जब राज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मांग तो मांग होती है। जो भी फैसला लिया जाएगा सोच समझकर और राज्य के हित में लिया जाएगा।

Dawood Ibrahim-Chhota Rajan की दुश्मनी, अपहरण और बेटी की शादी, इस किताब ने खोले अंडरवर्ल्ड के खोले कई बड़े राज

Tags:

EmergencyIndia newsindia news latestKolkataMamata BanerjeeRG Kar Hospital
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue