संबंधित खबरें
इस देश में भंग किया संसद, दुनिया भर में मचा हंगामा; 23 फरवरी को हाने वाला है कुछ बड़ा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
India News (इंडिया न्यूज), Puja Khedkar: पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर की उम्मीदवारी संघ लोक सेवा आयोग ने रद्द कर दी है। वह काफी लंबे समय से विवादों में हैं। पिछले महीने पूजा ने पुणे कलेक्टर के खिलाफ महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी।
संघ लोक सेवा आयोग की उम्मीदवारी के साथ ही पूजा के खिलाफ कई जांच शुरू हो गई हैं। जिसके बाद उनके साथ उनका पूरा परिवार जांच का सामना कर रहा है। 8 जुलाई को पुणे कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा खेडकर का तबादला कर दिया था। जिसके बाद 11 जुलाई को पूजा ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा था। जिसमें पूजा ने दिवासे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे कि दिवासे ने पूजा का अपमान किया है। इस पत्र में पूजा ने कहा था कि उनकी छवि एक घमंडी अधिकारी के तौर पर बना दी गई है।
नशे में धुत छात्र ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, हुई मौत
पुणे कलेक्टर दिवासे के खिलाफ अतिरिक्त सचिव को भेजे पत्र में पूजा ने लिखा था, ‘इस (पत्र और मीडिया कवरेज) के कारण लोगों की नजर में मेरी छवि एक घमंडी अधिकारी की बन गई है। इससे मुझे मानसिक आघात पहुंच रहा है और मैं बेहद परेशान हूं। इससे मुझे बहुत तकलीफ हुई है।’
पूजा ने दिवासे के खिलाफ लिखे पत्र में कहा था, ‘मुझे कारण नहीं पता, लेकिन जिस दिन से मैंने प्रोबेशनरी अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला है, पुणे कलेक्टर मेरा अपमान कर रहे हैं।’ पूजा ने अतिरिक्त एसडीएम के एंटी चैंबर पर अनधिकृत कब्जे के आरोपों का भी जवाब दिया। पूजा ने अपने पत्र में लिखा था कि दिवासे ने तहसीलदार को फोन करके मेरे चैंबर से मेरा सामान हटाने को कहा। जिसके बाद जब मैंने दिवासे से बात की तो उन्होंने मुझ पर ऑफिस पर कब्जा करने का आरोप लगाया।
पूजा खेडकर पर आरोप लगा कि उसने अपने माता-पिता के मैरिटल स्टेटस की जानकारी छिपाकर OBC नॉन क्रीमीलेयर कोटे का फायदा उठाया है। पूजा की बात करें तो उनके पिता दिलीप खेडकर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी है। जो चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने एफिडेविट में बताया था कि कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये हैं। जबकि पूजा ने अपनी फैमिली इनकम 8 लाख से कम बताई।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.