India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi in furniture market: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की चुनाव की तैयारी में कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। इन दिनों राहुल गांधी नेताओं के साथ कम और जनता के बीच ज्यादा दिखाई देने लगें हैं। कभी वो देश के नागरिकों की समस्या को समझने के लिए ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर कर रहे हैं। तो कभी कुलियों और फर्नीचर कारीगर से मुलाकत कर रहे हैं। कुल मिलाकर राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश में लगे हैं।
- स्लीपर कोच में दो घंटे का सफर
- कुली के कपड़ा पहन सर पर उठाया सामान
जगह-जगह पहुंच रहें राहुल गांधी
राहुल गांधी आज(गुरुवार) को राहुल गांधी दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने वहां काम कर रहे मजदूरों से मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने उनके काम और उनके समस्याओं को भी समझने का कोशिश किया है। इससे पहले अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में सफर लगभग दो घंटे का सफर किया था।
इस दौरान उन्होंने लोगों के सीटों पर जाकर उनका हाल जाना था। वहीं इसी महीने राहुल गांधी आनंद बिहार रेलवे स्टेशन भी पहुंचे थें। जहां उन्होंन कुलियों की मांगो को सुना और सरकार आने पर पूरा करने का वादा किया था। इस दौरान राहुल गांधी खुद भी कुली के ड्रेस में सर पर सामान उठाए नजर आए थें।
कारीगर की कला के फैन बनें राहुल
आज कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा करने के बाद राहुल गांधी ने वहां ली गई तस्वीरों को साझा किया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की। ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं – मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की।
Also Read:
- चंद्रयान-3 की लैंडिग को चीनी वैज्ञानिक ने बताया झूठा, अपने लोगों ने हीं धोया
- Umesh Pal Murder Case: यूपी STF की बड़ी कामयाबी, उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी सद्दाम गिरफ्तार