Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Nilgiri Visit Rahul Gandhi Visited The Chocolate Factory

राहुल गांधी ने चॉकलेट फैक्ट्री का किया दौरा, Moddys Chocolate की बताई कहानी, 70 महिलाओं करती हैं काम

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Nilgiri Visit, नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिन पहले तमिलनाडु के नीलगिरी दौर पर गए हुए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने ऊटी की एक चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया था। उन्होंने इसे लेकर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट भी शेयर कर अपना अनुभव बताया […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Nilgiri Visit, नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिन पहले तमिलनाडु के नीलगिरी दौर पर गए हुए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने ऊटी की एक चॉकलेट फैक्ट्री का दौरा किया था। उन्होंने इसे लेकर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट भी शेयर कर अपना अनुभव बताया है। साथ ही अपने पोस्ट में उन्होंने मॉडीज चॉकलेट की कहानी भी बताई है।

राहुल गांधी ने शेयर किया वीडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “70 अविश्वसनीय महिलाओं की एक टीम ऊटी की प्रसिद्ध चॉकलेट फैक्ट्रियों में से एक को चलाती है! मॉडीज़ चॉकलेट्स की कहानी भारत के एमएसएमई की महान क्षमता का एक उल्लेखनीय प्रमाण है। नीलगिरी की मेरी हालिया यात्रा के दौरान जो कुछ सामने आया वह यहां दिया गया है।”

‘कब्र बनी रहेगी और जो कोई…’, औरंगजेब विवाद पर RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा ऐलान, अब थमेगा बवाल!

Rahul Gandhi

एक छोटी बच्ची से लिया ऑटोग्राफ

राहुल गांधी ने ट्विवर पर जिस वीडियो को शेयर किया है, उस वीडियो में कांग्रेस नेता फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। साथ ही वह लोगों से पूछताछ कर रहे हैं कि इस पर कितना GST लगता है। जिसके जवाब उन्हें 18 फीसदी मिला। कांग्रेस नेता ने कहा, “देशभर की यही समस्या है। मेरे हिसाब से जीएसटी मतलब एक टैक्स होना चाहिए।” राहुल गांधी ने इस दौरान एक छोटी बच्ची से ऑटोग्राफ भी लिया।

राहुल गांधी का नीलगिरी का दौरा

राहुल गांधी ने अपनी सांसदी बहाल होने के बाद संसदीय क्षेत्र वायनाड का अपना पहला दौरा किया था। इस दौरान राहुल गांधी तमिलनाडु के ऊटी भी गए थे। जहां मुथु नाडु गांव में उन्होंने टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ ही मुलाकात की थी। इस दौरान वहां पर शॉल ओढ़ाकर राहुल गांधी का स्वागत भी किया था। जहां उन्होंने आदिवासियों के साथ डांस किया।

Also Read: 

Tags:

ChocolateCongressIndia newsRahul GandhiRahul Gandhi VideoTamil naduकांग्रेसतमिलनाडुराहुल गांधी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue