Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Visited Hathras Met The Family Of The Rape Victim Politics Started

हाथरस पीड़ित परिवार से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की मुलाकात, पीड़ितो की मदद करने का दिया राहुल ने आश्वासन

Rahul Ghandhi Hatharas Visit: राहुल गांधी के हाथरस जाने पर राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. यूपी सरकार और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समित नेताओ ने सवाल कड़े कर राहुल गांधी को घेरा और गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया.

By: Kunika Katiyar

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Ghandhi Hatharas Visit: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस रेप पीड़ित दलित परिवार से की मुलाकात. क़रीब 45 मिनट तक राहुल गांधी ने परिवार से मुलाक़ात की और उनकी परेशानियों को सुना और सहायता करने का दिया आश्वासन. हाथरस 2020 में में हुई रेप हिंसा में पीड़ित परिवार तकलीफ़ में था उन्होंने प्रधानमंत्री , सीजीआई और नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिख कर अपनी पीढ़ा बताई जिसके बाद राहुल गांधी ने हाथरस जा कर मुलाक़ात की और परिवार की परेशानी सुनी. सूत्रो के मुताबिक़ राहुल गांधी ने उसी वक्त अपनी टीम से कह कर प्रशासन अधिकारी को बुलाने और बात करने को कहा लेकिन मौके पर प्रसाशन का कोई भी अधिकारी ना होने के कारण राहुल की बात नहीं हो पाई.मिलने के बाद राहुल गांधी अब दिल्ली की ओर रवाना हो चुके है.

आनन फ़ानन में किया गया युवती का अंतिम संस्कार

चार साल पहले यूपी के हाथरस में एक दलित युवती की साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और प्रशासन ने आनन फ़ानन में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था तब इस मामले ने बड़ा राजनीतिक रूप ले लिया था.उस दौरान यूपी में सरकार को घेरा गया था जिसके बाद यह मामला काफ़ी बड़ा बन गया था.हाथरस मामले की सीबीआई जाँच हुई और एक आरोपी को उम्रकैद की सजा हुई.आज उसी दलित परिवार के पीड़ित लोगो से राहुल गांधी ने हाथरस के गांव बोलगढ़ी में परिवार के सभी लोगो से की मुलाकात.

’50 लाख से अचानक 2 हजार करोड़….’, नेशनल हेराल्ड को लेकर CM हिमंता ने सोनिया-राहुल को भयंकर लपेटा, जो कहा सुन तिलमिला जाएंगे कांग्रेसी!

Rahul Ghandhi Hatharas Visit: हाथरस पीड़ित परिवार से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने की मुलाकात

Atul Subhash के ससुरालवालों ने तोड़ी चुप्पी,दहेज-मारपीट पर खोले ऐसे राज, ठनक जाएगा पब्लिक का माथा

आख़िर क्यों बना राहुल गांधी का हाथरस का कार्यक्रम ? 

सूत्रों के मुताबिक हाथरस मामले के पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया था कि सरकार ने जो वादा किया था वो नहीं मिला और उस वादे को पूरा नहीं किया गया. परिवार ने बताया कि उन्हें न घर मिला न ही नौकरी. परिवार ने अपने पत्र में लिखा था कि चार साल से वे जेल जैसी स्थिति में रह रहे हैं. घर के चारों तरफ़ पुलिस बैठी है. कहीं जाते हैं तो पुलिस जाती है. पुलिस नौकरी नहीं करने दे रही. जिसके बाद राहुल गांधी ने आज ख़ुद जा कर मिलने का फ़ैसला किया इसके बाद राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार से मिलने का फैसला किया. घटना के वक्त भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिले थे.

Sidharth Shukla Birthday: शहनाज गिल का याद आया अधूरा प्यार, कोरे कागज पर यूं बयां किया दर्द

राहुल गांधी के हाथरस जाने पर राजनीति

अब राहुल गांधी के हाथरस जाने पर राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है. यूपी सरकार और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समित नेताओ ने सवाल कड़े कर राहुल गांधी को घेरा और गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया. यूपी सरकार राहुल पर हमलावर है और वहीं कांग्रेस इसको पीड़ितो के साथ कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी कड़े है इसका संदेश देती नजर आ रही है।

Tags:

Hathras Rape CaseRahul Ghandhi Hatharas Visit
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue