Hindi News / Indianews / Rahul Gandhis Clarification On Shakti Controversy Know What He Said Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024: 'शक्ति' विवाद पर राहुल गांधी का स्पष्टीकरण, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद सोमवार को स्पष्टीकरण जारी किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “मोदी […]

BY: Shanu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद सोमवार को स्पष्टीकरण जारी किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “मोदी जी को मेरी बातें पसंद नहीं आतीं है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आज UP BJP कोर ग्रुप की बैठक, 25 सीटों पर हो सकता है बड़ा ऐलान

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll

‘शक्ति’ का आह्वान

बता दें कि रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने के लिए ‘शक्ति’ का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि “हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति (राज्य की ताकत) के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है और उसका हमारे लिए क्या अर्थ है? ईवीएम की आत्मा और अखंडता का सौदा राजा (मोदी) को कर दिया गया है। यह सच है। न केवल ईवीएम बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, ने केंद्र को अपनी रीढ़ सौंप दी है, ”उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी दिन कहा था।

ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर भड़के जयराम रमेश, कहा-जलसंकट से जूझ रहा कर्नाटक

पीएम मोदी का बयान

जिसके बाद आज (सोमवार) पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके बयान का पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि  “INDI गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप है। मैं उन्हें ‘शक्ति’ के रूप में पूजा करता हूं। मैं उनका उपासक हूं।” भारत माता…उनका घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है, और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं…’मैं जान की बाजी लगा दूंगा’”।

ये भी पढ़ें:- इंटरनेट के बिना भी भेज सकते हैं मेल, ऐसे करें अपने Mail को शेड्यूल

Tags:

India newslatest india newslok sabha election 2024PM ModiPrime Minister Narendra ModiRahul GandhiTelangana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue