India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद सोमवार को स्पष्टीकरण जारी किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “मोदी जी को मेरी बातें पसंद नहीं आतीं है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आज UP BJP कोर ग्रुप की बैठक, 25 सीटों पर हो सकता है बड़ा ऐलान
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll
बता दें कि रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने के लिए ‘शक्ति’ का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि “हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति (राज्य की ताकत) के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है और उसका हमारे लिए क्या अर्थ है? ईवीएम की आत्मा और अखंडता का सौदा राजा (मोदी) को कर दिया गया है। यह सच है। न केवल ईवीएम बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, ने केंद्र को अपनी रीढ़ सौंप दी है, ”उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी दिन कहा था।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर भड़के जयराम रमेश, कहा-जलसंकट से जूझ रहा कर्नाटक
जिसके बाद आज (सोमवार) पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके बयान का पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि “INDI गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप है। मैं उन्हें ‘शक्ति’ के रूप में पूजा करता हूं। मैं उनका उपासक हूं।” भारत माता…उनका घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है, और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं…’मैं जान की बाजी लगा दूंगा’”।
ये भी पढ़ें:- इंटरनेट के बिना भी भेज सकते हैं मेल, ऐसे करें अपने Mail को शेड्यूल