India News (इंडिया न्यूज), Railway Recruitment 2023: अगर आप 10वीं, 12वीं पास होने के साथ ही ITI पूरा कर चुके हैं, तो रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है आपके लिए। भारतीय रेलवे ने रेलवे भर्ती सेल (RRC), पश्चिमी क्षेत्र (डब्ल्यूआर) के तहत ग्रुप सी के पदों पर वैकेंसी योयना शुरु की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार को 09 दिसंबर 2023 तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप ‘सी’ के 21 और ग्रुप ‘डी’ के 43 पदों सहित कुल 64 पदों पर बहाली की जानी है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को पढ़ें।
Railways gets big benefit from ticket cancellation
आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
बता दें कि, लेवल 5/4 – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।
स्तर 3/2: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं (+2 चरण) या फिर इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास और एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। लेवल 1 – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास या फिर इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
Also Read: