तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए रेलवे चलाएगा गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश व विदेश में बसे करोड़ों सिख श्रद्धालुओं के लिए आने वाले समय में भारतीय रेलवे बहुत शानदार तोहफा देने की तैयारी में है। जानकारी के अुनसार रेलवे की योजना जल्द ही सिख श्रद्धालुओं के लिए उनके तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के लिए ट्रेन चलाने की है। जोकि गुरुद्वारा सर्किट ट्रेन के नाम से चलेगी।
11 दिन की यात्रा में चार प्रमुख गुरुद्वारे होंगे कवर
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर में शुरू और समाप्त होने वाली 11 दिवसीय यात्रा कम से कम चार प्रमुख गुरुद्वारे कवर होंगे। जिनमें अमृतसर में हरमिंदर साहिब, बिहार की राजधानी पटना में पटना साहिब, नांदेड़, महाराष्ट्र में हजूर साहिब साहब और भठिंडा में दमदमा साहिब शामिल हैं। इस ट्रेन में अंबाला, सहारनपुर, लखनऊ, मनमाड, सूरत, अहमदाबाद, जयपुर, बठिंडा और अमृतसर सहित कई जगह ठराव होंगे।
स्पेशल ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे
स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास और एसी क्लास समेत 16 कोच होंगे। यह सर्किट ट्रेन लीजिंग मॉडल पर चलाई जाएगी। पट्टे की अवधि न्यूनतम 5 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम कोडर जीवन तक बढ़ाई जा सकती है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, कहा जा रहा है कि प्रति वर्ष कोच लीज लागत 7% कम होगी, समाचार रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है। योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही इसे जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ट्रेन में स्लीपर और एसी दोनों कोच होंगे और किराया आपरेटर द्वारा तय किया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन में पेंट्री कार भी लगाई जाएगी लेकिन यात्रियों को पहले से खाना बुक करना होगा।
पहले भी चलाई जा रहीं ट्रेन
रेल मंत्रालय इससे पहले भी धार्मिक स्थलों के लिए विशेष रेलगाड़ियों को चलाया जा रहा है। इनमें रामायण सर्किट और बुद्ध सर्किट के बाद गुरुद्वारा सर्किट नवीनतम परियोजना होगी। सूत्रों के मुताबिक महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से लोगों को अवगत कराने के लिए जल्द ही गांधी सर्किट स्पेशल ट्रेन शुरू करने की भी योजना है। इसी तर्ज पर कुछ और विशेष सर्किट भी शुरू किए जा सकते हैं।