संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने राजस्थान में चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लघंन करने का आरोप लागाया है। बीजेपी ने इस मामले मेंं चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है। पत्र में लिखा की कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडर एक्स का इस्तेमाल किया है।
बीजेपी ने इस मामले में अपील करते हुए लिखा कि वो राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करें इसके साथ ही राहुल गांधी द्वारा की गई पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे। इसके अलावा बीजेपी ने पत्र लिखकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करें और इस मामले में मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश जारी करें।
बता दें कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर 25 नवंबर की सुबह 8:40 बजे किया था। ट्वीट में उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बताया। वहीं बीजेपी ने इस ट्विट को अपने सोशल मीडिया हैंडल में भी शेयर किया।
BJP writes to the Election Commission of India over a tweet by Congress MP Rahul Gandhi posted today, requesting that the social media platform “X” and its functionaries be directed to immediately suspend his account and remove the aforestated “offending contents with immediate… pic.twitter.com/t4YdjvB4eb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये ट्वीट करते हुए पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया। वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मतदान के 48 घंटे पहले आचार संहिता के तहत साइलेंस जोन लिमिट शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोई इस तरह प्रचार नहीं कर सकता है।
बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान जारी है। मतदान के दो दिन पहले यानी 23 नवंबर से ही राज्य में चुनाव प्रचार पर रोक लग गई थी। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने वोटिंग वाले दिन ही सुबह ट्वीट किया, जिसे बाद में हटा लिया गया था।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.