संबंधित खबरें
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह ने बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री
कांग्रेस ने फिर किया वही पुराना वाला कांड? जब BJP ने दिखाई औकात तो अपना सिर पकड़कर नोचने लगे राहुल गांधी!
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती
कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास
रायपुर।(CM Baghel’s statement on Ramcharitmanas controversy)रामचरितमानस पर जहां समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का दिया बयान ने हंगामा मचा दिया है वहीं यह मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि इसमें अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कूद गए हैं। CM बघेल ने मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर अब वाद-विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि ये सारा विवाद सिर्फ वोट बैंक के लिए है।।
हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा साथ ही उसका सम्मान भी करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हर बात हर व्यक्ति के लिए उचित नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘देखिए बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है।
दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे रामचरितमानस पर हो रहे विवाद को लेकर सवाल किया था इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ‘देखिए बात रामायण के बारे में है, राम के बारे में है… राम को आप किसी भी रूप में देख सकते हैं, “मरा-मरा” बोलेंगे तो भी आखिर में “राम-राम” बोल ही लेते हैं…उससे क्या ही फर्क पड़ता है। आप किसी भी नाम से जपें.’ सीएम ने आगे कहा कि रामचरितमानस के सकारात्मक पहलू को हमें स्वीकार करना चाहिए। CM बघेल ने मीडिया से कहा कि इस मुद्दे पर अब वाद-विवाद नहीं होना चाहिए क्योंकि ये सारा विवाद सिर्फ वोट बैंक के लिए है। हमें रामचरितमानस के मूल तत्व को समझना होगा साथ ही उसका सम्मान भी करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि हर बात हर व्यक्ति के लिए उचित नहीं हो सकती।
#WATCH | Chhattisgarh: We can see Lord Ram in any way, some say 'Mara Mara' while some say 'Ram Ram', what difference does it make?… There're positive aspects of Ramcharitramanas that should be accepted…: CM Bhupesh Baghel (03.02) pic.twitter.com/yJA22jHvdS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 4, 2023
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर सवाल खड़े किए थे। मौर्य ने कहा था कि जो धर्म दलित, महिलाओं,आदिवासी और पिछड़ों का विरोध करता है। शूद्रों के सत्यानाश करने की बात करता है। ऐसे धर्म का ही सत्यानाश हो जाए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.