इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Reason For Suspension Of 12 MPs : संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही राज्यसभा से 12 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी सांसदों के निलंबित होने का कारण है कि इन सभी सांसदों पर मानसून सत्र के दौरान संसद में हंगामा किया था। वहीं सरकार ने इन सांसदों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। और इस चार्जशीट में सांसदों के ऊपर लगे आरोपों के बारे में बताया गया था।
Reason For Suspension Of 12 MPs
इस चार्जशीट में सांसदों को निलंबित करने का कारण बताया गया है। इन सांसदों को मानसून सत्र में 11 को राज्यसभा में हंगामा करने के मामले में निलंबित किया गया है। इन सांसदों को रूल बुल के नियम 256 के तहत निलंबित किया गया है। (Reason For Suspension Of 12 MPs)
संसद के मानसून सत्र में 11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा किया था। वहीं यह हंगामा इतना बढ़ गया था। और मार्शलों को बुलाना पड़ गया था। इस हंगामें के कारण ही सांसदों को निलंबित किया गया है। इन निलंबित सांसदों में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई और शिवसेना के सांसद शामिल हैं।
राज्यसभा के जिन 12 सांसदों को मानसून सत्र में हंगामा करने के कारण निलंबित किया गया है। इनमें से किसी सांसद पर कागज फाड़ने तो किसी पर टीवी स्क्रीन तोड़ने के आरोप हैं। तो वहीं किसी सांसद ने फांसी का फंदा डाल कर विरोध किया। तो वहीं कईं सांसदों पर मार्शल से बदसलूकी का आरोप है। तो कुछ सांसदों पर हंगामे के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग करने का आरोप है। इसके अलावा कागज फाड़ कर राज्यसभा के महासचिव की टेबल की ओर फेंकने का भी आरोप लगा है।
Also Read :Opposition Parties can Boycott Winter Session एमएसपी पर घेर सकता है केंद्र को विपक्ष
Connect With Us : Twitter Facebook