संबंधित खबरें
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी से Manmohan Singh के लिए क्या मांग लिया ? सुन दंग रह गए लोग
'वह मेरे मित्र, दार्शनिक और…'सोनिया गांधी ने Manmohan Singh को याद करते हुए कही ये बात, भावुक हो गए लोग
खुल गया उस रात का काला राज! निकिता ने ऐसा क्या कहा था कि सुन टूट गया था अतुल, डिटेल जान पुलिस का भी ठनका माथा
संयोगों के शहंशाह मनमोहन सिंह ने बदला भारत
पिता की तरह गुणी हैं मनमोहन सिंह की तीनों बेटियां, कर चुकी हैं ऐसे बड़े-बड़े कारनामे, सुनकर नहीं होगा यकीन
कौन हैं Manmohan Singh की पत्नी गुरशरण कौर? रुला देगी पति के प्रति समर्पण की कहानी
India News (इंडिया न्यूज), Republic Day 2024: इस साल स्वतंत्र भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। मालूम हो कि इस दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था और अंग्रेजों की बेड़ियों में जकड़े रहने के बाद भारत के लिए एक नई पारी की शुरुआत की थी। हर साल उनके दिन पर भारत के माननीय राष्ट्रपति राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। जिसके बाद पारंपरिक सांस्कृतिक और सैन्य प्रदर्शन के साथ भव्य परेड होती है। इसके साथ ही राष्ट्रपति इस दिन पद्म पुरस्कार भी वितरित किए जाते हैं। ये पुरस्कार योग्य नागरिकों को परमवीर चक्र, अशोक चक्र और वीर चक्र उपाधियाँ हैं।
गणतंत्र दिवस परेड का थीम ‘विकसित भारत’ और ‘भारत-लोकतंत्र की मातृका’ है। इस थीम से पता चलता है कि पिछले कुछ वर्षों में देश ने कैसे प्रगति की है। वहीं इस परेड में एक खास बात भी होने जा रही है। इस साल पहली बार एक ऐसा जोड़ा है, जो अलग-अलग टुकड़ियों से एक साथ मार्च कर रहे हैं। बता दें कि मेजर जेरी ब्लेज़ और कैप्टन सुप्रीता सीटी अलग-अलग टुकड़ियों से एक साथ मार्च कर रहे हैं।
जेरी ब्लेज़ मद्रास रेजिमेंट में मेजर हैं। तमिलनाडु की रहने वाले जेरी ब्लेज़ ने प्रतिष्ठित जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। मेजर ने 2014 के गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लिया और एनसीसी दल से मार्च किया। यह उनकी दूसरी परेड होने जा रही है उन्होंने कहा, ‘इससे ज्यादा खास कुछ नहीं हो सकता क्योंकि उनकी पत्नी भी इस प्रतिष्ठित परेड का हिस्सा होंगी।’
वहीं, कैप्टन सुप्रीता सीटी सैन्य पुलिस दल की सेवा कर रही हैं और उसी बल से कार्तव्य पथ पर मार्च करेंगी। सुप्रीता ने बताया कि वह और उनके पति मेजर जेरी देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात हैं लेकिन अब भव्य परेड के लिए एकजुट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह उन दोनों के लिए गर्व का क्षण है। कैप्टन सुप्रीता ने इससे पहले 2016 में गणतंत्र दिवस परेड में मार्च किया था और इस साल यह उनका दूसरी बार होगा। कैप्टन सुप्रीता कर्नाटक के मैसूर से हैं और उन्होंने प्रतिष्ठित जेएसएस लॉ कॉलेज से कानून में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.