इंडिया न्यूज़ : (Rishabh Pant arrived to watch the match) आईपीएल के सातवे दिन मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने गुजरात टाइटंस थी गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में हरा दिया। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने मैच को छह विकेट से अपने नाम कर लिया किया। यह मैच काफी रोमांचक भरा रहा इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऋषभ पंत पिछले साल हुई कार दुर्घटना के बाद पहली बार स्टेडियम पहुंचे।
#WATCH | Cricketer Rishabh Pant arrives at Arun Jaitley Stadium in Delhi as his team Delhi Capitals faces Gujarat Titans here. pic.twitter.com/Gx7l2oYrfi
![]()
social media
— ANI (@ANI) April 4, 2023
पंत को स्टेडियम कार से लाया गया। पंत को दो-तीन लोग के सहारे के बाद कार से बाहर निकाला गया। अपने वॉकिंग स्टिक के सहारे पंत आगे बढ़कर वह स्टैंड में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए। मैच के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने सहारा दिया और पंत से मिलने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पहुंचे।
बता दे कि पिछले साल दिसंबर महीने में पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी। जिसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। हालांकि, पंत उससे बाहर निकल गए थे। उस हादसे के बाद उन्हें कई सर्जरी की गयी थी और उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। पंत अभी भी किसी सहारे की मदद से ही चल पा रहे हैं।
ये भी पढ़े:- गुजरात ने दिल्ली को 162 रन पर रोका, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने झटके तीन-तीन विकेट