संबंधित खबरें
पाकिस्तान के रास्ते चीन ने भेजा 'मौत का शैतान', देखते ही मर गए 16 लोग, क्यों छुपा कर रखी गई 2025 की सबसे डरावनी खबर?
Rinku Singh से कितनी गरीब हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? सगाई रूमर्स के बीच सामने आई नेटवर्थ, फटी रह जाएंगी आखें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
India News (इंडिया न्यूज), Russia Missile Strike: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 2 साल से ऊपर हो गए हैं। परंतु अभी भी शांति का कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। कीव में अधिकारियों ने शनिवार (27 अप्रैल) को कहा कि रूस ने रात भर यूक्रेन पर बड़े पैमाने में मिसाइल हमला किया। जिससे देश की ऊर्जा आपूर्ति को निशाना बनाकर चार बिजली संयंत्रों को नुकसान पहुंचा। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कीव के पश्चिमी साझेदारों से अपने देश के आसमान की रक्षा के लिए अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करने का आह्वान किया। दरअसल, यूक्रेनी वायु सेना ने कहा कि उसने आने वाली 34 मिसाइलों में से 21 को मार गिराया।
बता दें कि, रूस ने हाल के महीनों में यूक्रेन की ऊर्जा सुविधाओं पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है। जिससे उत्पादन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा नष्ट हो गया है और पूरे देश में ब्लैकआउट और ऊर्जा राशनिंग शुरू हो गई है। वहीं रूस ने कहा कि यूक्रेन ने भी रात भर में दक्षिणी रूस पर 60 से अधिक ड्रोन दागे, जो कि उसके सबसे बड़े रातोंरात ड्रोन हमलों में से एक है। कीव ने दो तेल रिफाइनरियों और एक सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाने का दावा किया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि रात भर में रूस ने चौंतीस मिसाइलें दागीं। हम उनमें से कुछ को मार गिराने में कामयाब रहे। परंतु दुनिया के पास हर मिसाइल और हर ड्रोन को मार गिराने में हमारी मदद करने का हर मौका है।
बता दें कि, यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गैलुशचेंको ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कम से कम तीन क्षेत्रों में ऊर्जा सुविधाएं प्रभावित हुईं। जिनमें पश्चिम में ल्वीव और इवानो-फ्रैंकिव्स्क शामिल हैं, जो अग्रिम पंक्ति से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं। वहीं डीटीईके पावर ऑपरेटर ने कहा कि रात भर हुए हमलों में उसके चार थर्मल पावर प्लांटों के उपकरण गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य बिजली ऑपरेटर यूक्रेनार्गो ने कहा कि उसने एहतियात के तौर पर देश के पश्चिम में अपनी मुख्य ओवरहेड बिजली लाइन काट दी है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हम सभी उपभोक्ताओं से बिजली की खपत कम करने के लिए कहते हैं। उद्योग से बिजली आयात को अधिकतम करने और वैकल्पिक बिजली स्रोतों का उपयोग करने के लिए कहा जाता है। दरअसल, पोलिश प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि एक मिसाइल पोलिश-यूक्रेनी सीमा से 15 किलोमीटर दूर गिरी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.