Hindi News / Indianews / S Jaishankar Statement Of Indian Foreign Minister S Jaishankar

S Jaishankar:भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, वैश्विक व्यवस्था को लेकर कही ये बातें

India News(इंडिया न्यूज),S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। वहीं आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की पूरी दुनिया में वर्चस्व को लेकर बात की। जहां जयशंकर ने कहा कि, वैश्विक व्यवस्था में भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। भारत कई नई साझेदारियां […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर लगातार अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है। वहीं आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की पूरी दुनिया में वर्चस्व को लेकर बात की। जहां जयशंकर ने कहा कि, वैश्विक व्यवस्था में भारत का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। भारत कई नई साझेदारियां बना रहा है और नई जिम्मेदारियां भी उठा रहा है। मैं देख पा रहा हूं कि यह इतिहास की एक तरह से वापसी है। सभ्यताओं के मामले में यह इतिहास की वापसी हो रही है। भारत अपना प्रभाव लगातार बढ़ा रहा है और वैश्विक व्यवस्था में भारत का महत्व भी बढ़ रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, बुधवार को साउथ एशियन मनुस्क्रिप्ट हिस्ट्रीज एंड टेक्सचुअल आर्काइव द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित पांडुलिपियों के एक एग्जीबिशन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जशंकर ने ये बात कही।

आर्थिक संतुलन का युग

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, विदेश मंत्री ने इसके साथ ही आगे कहा कि, वर्तमान का यह युग आर्थिक संतुलन का युग है और हम एक राजनीतिक संतुलन के बीच है। जब हम संयुक्त राष्ट्र में सुधार की बात करते हैं तो यह राजनीतिक संतुलन का ही एक रूप है। एस जयशंकर ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत रोचक है कि दुनिया आज भारत के स्वागत के लिए तैयार है और दुनिया अब भारत की संस्कृति के बारे में पहले के मुकाबले ज्यादा जानती है।

Telangana tunnel collapse: तेलंगाना सुरंग में रेस्क्यू कर रहे बचावकर्मियों की जिंदगी को खतरा, विशेषज्ञों का चौंकाने वाला दावा!

S Jaishankar

  • जी 20 की उपल्बधी

इसके बाद जी20 के बारे में बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि, भारत ने हाल ही में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन किया है। पूरे देश में जी20 सम्मेलन को उत्सव मनाने की तैयारी है और इस राष्ट्रव्यापी अनुभव से भारत के साथ ही दुनिया को भी फायदा होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत में आयोजित हुआ जी20 सही मायनों में लोगों का जी20 था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लीबीया आपदा पर नम आखें

इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लीबिया में आए भयानक प्रकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, लीबिया में बाढ़ से लोगों की मौत से दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। हम मुश्किल की इस घड़ी में लीबिया के लोगों के साथ खड़े हैं। आपके जानकारी के लिए बता दें कि, लीबिया का डेर्ना शहर विनाशकारी बाढ़ से तबाह हो गया है। लीबिया में बाढ़ से हजारों लोगों की मौत की खबर है। लीबिया में बाढ़ से पांच हजार लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। वहीं 10 हजार अन्य लोग लापता हैं। माना जा रहा है कि वह ये लोग समुद्र में बह गए हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

G20G20 meetingG20 SummitIndia News in HindiLatest India News UpdatesS. Jaishankar.

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue