संबंधित खबरें
कौन थे अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव? यादव परिवार का इकलौता शख्स जिनका राजनीति से दूर-दूर तक नहीं था कोई वास्ता
दूसरे राज्य से आई पुलिस ने पहले पकड़ा आरोपी, फिर ले गई OYO… उसके बाद जो हुआ कुछ मच गया कोहराम
Delhi Assembly Election 2025: क्या वोटकटवा बन गई है कांग्रेस? AAP-BJP के सियासी घमासान के बीच कहां खड़ी है देश की सबसे पुरानी पार्टी
'आपको देखनी चाहिए इमरजेंसी…', कंगना के इस अनुरोध पर प्रियंका ने दिया 2 टूक जवाब, सुनकर भाजपाइयों के उड़ गए तोते
Petrol Diesel Price Today : देश के अलग-अलग राज्यों में क्या रहा पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां पर जानिए पूरा डिटेल
छूट जाएगी कंपकपी पड़ रही कड़ाकेदार ठंडी, चारों तरफ छाया कोहरा, सर्द हवाएं ले रही जान, जाने क्या है मौसम का हाल?
India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Raut News: तमिलनाडू में बीजेपी झटका देते हुए AIADMK ने NDA गठबंधन से अपना नाता पूरी तरह तोड़ दिया। अब ऐसे में विपक्षी दलों के बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने AIADMK के फैसले के बाद BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “जब हमने INDIA का गठन किया तब भाजपा को NDA की याद आई।
सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि तब तक ‘अकेला मोदी काफी है।’ चल रहा था। जब INDIA का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर NDA है। जिस NDA में शिवसेना और अकाली दल नहीं, वह NDA कमजोर है।
उन्होंने अपनी पार्टी शिवसेना और अकाली दल का नाम लेते हुए कहा कि NDA की असली ताकत शिवसेना और अकाली दल थे। हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे। सिर्फ AIADMK ही नहीं अभी और पार्टी भी टूटेंगी। 2024 तक भाजपा भी टूटेगी।”
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा, “जब हमने INDIA का गठन किया तब भाजपा को NDA की याद आई… तब तक ‘अकेला मोदी काफी है।’ चल रहा था। जब INDIA का गठन हुआ तब उनको सिर्फ मोदी नहीं और लोगों की जरूरत महसूस होने लगी। यह बहुत कमजोर NDA है। जिस NDA में शिवसेना और अकाली दल… pic.twitter.com/kzklyGtaDH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2023
बता दें कि सोमवार को तमिलनाडू की प्रमुख पार्टियों में से एक AIADMK ने NDA के गठबंधन से सभी संबंध तोड़ दिए। इस दौरान AIADMK के नेता केपी मुनुसामी ने कहा कि, “AIADMK ने बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया। AIADMK आज से भाजपा और एनडीए गठबंधन से सभी संबंध तोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का राज्य नेतृत्व लगातार हमारे पूर्व नेताओं, हमारे जनरल के बारे में अनावश्यक टिप्पणी कर रहा है।” पिछले एक साल से सचिव ईपीएस और हमारे कैडर।
कुछ दिन पहले पार्टी के नेता के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नई दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की गई थी। इस मीटिंग के बादपार्टी छोड़ने का यह कदम उठाया गया है। जानकारों की माने तो मीटिंग के दौरान उन्होंने नड्डा को भगवा पार्टी के तमिलनाडु प्रमुख के अन्नामलाई की राजनीति की आक्रामक शैली से राज्य की जमीनी स्थिति बिगड़ने के बारे में अवगत कराया था।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.