Sanjay Raut On BJP: शिवसेना के उद्धव गुट नेता और सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र में गृह मंत्रालय बदले की भावना से काम कर रहा है। देवेंद्र फडणवीस के खुद को कारतूस बताने पलटवार किया और महाराष्ट्र सरकार को नपुंसक सरकार करार दिया।
ये कहते हैं कि कारसूत हूं, दरअसल ये भीगा कारतूस हैं गर्भवती महिला के ऊपर हमला करते हैं। ये नपुंसक सरकार है डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें सावरकर जी का नाम लेने का अधिकार नहीं है। राउत ने आगे कहा, ममता जी की बात सही है, जहां जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां दंगे हो रहे है, किसी भी स्टेट को उठाकर देख लीजिए।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर हिंसा के बाद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर दंगों की फंडिंग का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि जिस राज्य में बीजेपी सत्ता में नहीं होती है, वहां दंगे होते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में बीजेपी पर दंगों की फंडिंग और हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। ममता ने कहा था कि यहां लोग आए, फाइव स्टार होटल में ठहरे, दंगा भड़काया फिर बीजेपी वालों के साथ मीटिंग की और वापस चले गए।
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के ठाणे में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर हमले की बात को घेरे में लेकर सीएम शिंदे को गुंडा मुख्यमंत्री करार दिया था। इस दौरान ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को फड़तूस (बेकार) गृहमंत्री बताया था। इसी बयान पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, वे फड़तूस नहीं, कारतूस हैं, झुकेंगे नहीं घुसेंगे।
ये भी पढ़ें- China On Indian Journalists: चीन ने भारत के दो पत्रकारों को देश में आने की नहीं दी अनुमति, वीजा किया फ्रीज