Hindi News / Indianews / Sanjay Raut Took A Dig At Former Army Chief General Vk Singhs Statement Of Taking Back Pok Said First Pacify Manipur

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के POK वापिस लेने के बयान पर संजय राउत ने कसा तंज, कहा- "पहले मणिपुर को शांत कीजिए"

India News (इंडिया न्यूज़), POK: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को POK को लेकर बड़ा बयान देते हुए उसे अपना हिस्सा बताया। वहीं उनके इस बयान पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है। जब पूर्व सेना […]

BY: Mudit Goswami • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), POK: पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने मंगलवार को POK को लेकर बड़ा बयान देते हुए उसे अपना हिस्सा बताया। वहीं उनके इस बयान पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा PoK को अपना हिस्सा बताया है। जब पूर्व सेना प्रमुख अपने पद पर थे तब उनको अपने कार्यकाल में (पीओके को) लेने की कोशिश करनी चाहिए थी, अब आप कैसे ले सकते हैं?

उन्होंने बीजेपी को मणिपुर हिंसा के मामले में घेरते हुए कहा कि इससे पहले मणिपुर को शांत कीजिए। मणिपुर तक चीन घुस गया है। राहुल गांधी जी कह रहे हैं कि लद्दाख में चीन ने 20,000 वर्ग किमी ज़मीन अपने कब्जे में ली है। अरुणाचल का हिस्सा चीन के नक्शे में दिखाया गया है। पहले यह अपने कब्जे में लीजिए।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

POK

प्रमुख जनरल वीके सिंह ने POK को लेकर क्या कहा

बता दें कि जी-20 समिट के सफल आयोजन के बाद पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके द्वारा ये दावा किया गया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) जल्द ही अपने आप भारत में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी ताकत साबित की है।

अपने आप भारत में विलय हो जाएगा पीओके 

वीके सिंह सोमवार को राजस्थान के दौसा में एक संवाददाता सम्मेलन में पीओके में शिया मुसलमानों द्वारा भारत के साथ सीमा खोलने की मांग के संबंध में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “पीओके अपने आप भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें।”

ये भी पढ़ें- सरकार ने की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर POK को भारत में मिलाने की तैयारी, बीजेपी नेता का बड़ा बयान

Tags:

BJP SpokespersonCongressHindi NewsIndia newsIndia News in Hindilatest news in hindiPOKSanjay raut
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue