Hindi News / Indianews / Security Lapse Of Jamaica Pm Andrew Holness At Parliament Gate Security Agencies

भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, जानें इतने बड़े नेता को संसद में क्यों नहीं घुसने दिया

Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Jamaica PM Andrew Holness: भारत दौरे पर आए जमैका के पीएम एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें भारत की संसद में जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा एजेंसियों की उलझन के चलते उन्हें संसद के गेट पर ही रोक दिया गया, जिसके चलते उनके पूरे काफिले को विजय चौक के दो चक्कर लगाने पड़े।

दो दिन पहले पीएम मोदी से की थी मुलाकात

इससे पहले 1 अक्टूबर, 2024 को हैदराबाद हाउस पीएम नरेंद्र मोदी जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। भारत दौरे पर आने वाले एंड्रयू होलनेस जमैका के पहले पीएम हैं। उनकी चार दिवसीय यात्रा 3 अक्टूबर, 2024 तक है। उन्होंने 2 अक्टूबर को राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की भारत यात्रा को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, “इस यात्रा से जमैका और भारत के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने और दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने की उम्मीद है।”

‘रिटायरमेंट का प्लान…’, PM मोदी के नागपुर दौरे को लेकर संजय राउत ने कसा तंज, पलटवार में फडणवीस ने यूं बोलती बंद कर दी!

Security lapse of Jamaica PM Andrew Holness: जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस की सुरक्षा में चूक

Delhi Hospital: दिल्ली के अस्पताल में हुआ कत्लेआम! घायल होने का बहाने आए दो लोग और फिर डॉक्टर के साथ…

वाराणसी की गंगा आरती में लिया था हिस्सा

इससे पहले बुधवार (2 अक्टूबर 2024) को जमैका के पीएम वाराणसी पहुंचे थे। यहां उन्होंने बौद्ध स्थल सारनाथ का भ्रमण किया और पुरातात्विक धरोहरों को भी देखा। उन्होंने धमेख स्तूप को भी देखा और उस पर बनी कलाकृतियों के बारे में जानकारी जुटाई। यहां से उनका काफिला सारनाथ के लिए निकला। उनके वाराणसी आगमन को देखते हुए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे। वाराणसी दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने बुधवार शाम वहां विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया। वे अलकनंदा क्रूज पर नमो घाट से रवाना हुए और दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूरी आरती देखी।

Mohammad Azharuddin: बुरे फंसे कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन, ED ने इस केस में जारी किया समन

Tags:

India newsJamaicaLatst India NewsParliamentइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue