Hindi News / Indianews / Sidhu Moosewala Fired In His Defense

सिद्धू मूसेवाला ने भी अपने बचाव में किए थे फायर, जांच में जुटी पुलिस, थार से खाली मिली मैगजीन

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जैसे जैसे समय निकल रहा है, नए नए खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस को इस केस में अब तक बोलेरो गाड़ी समेत कई अहम सुराख मिल चुके हैं। वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि हमले के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने भी अपने बचाव […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जैसे जैसे समय निकल रहा है, नए नए खुलासे भी हो रहे हैं। पुलिस को इस केस में अब तक बोलेरो गाड़ी समेत कई अहम सुराख मिल चुके हैं। वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि हमले के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने भी अपने बचाव में फायरिंग की थी। लेकिन 7 बदमाशों का सामना करते हुए चारों ओर से गोलियां चल रही थी। इस कारण वे कुछ खास नहीं कर पाए।

पुलिस इस केस में हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला की थार की चैकिंग की तो उसमें सिद्धू मूसेवाला की खाली पिस्तौल बरामद की। इस पिस्तौल में पूरी की पूरी मैगजीन खाली मिली है। पिस्तौल में खाली मैगजीन मिलने के बाद यह संभावना है कि शायद मौके पर मूसेवाला ने भी जवाबी फायर किए हैं।

शादी के 2 हफ्ते बाद ही रच दी पति की हत्या की साजिश, ‘शगुन’ में मिले पैसों से किराये पर लिया कॉन्ट्रैक्ट किलर

वहीं दूसरी ओर मूसेवाला के साथ थार में मौजूद उनके दोस्त गुरविंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने भी बताया है कि हमलावरों ने जब उनका रास्ता रोककर फायरिंग शुरू की तो सिद्धू मूसेवाला ने भी अपनी पिस्तौल से गालियां चलाई थी। घायल गुरविंद्र सिंह ने बताया कि जब गाड़ी पर गोलियां चलीं तो मूसेवाला ने भी दो फायर किए, लेकिन हमालवरोंं ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

बीमार मौसी का हालचाल जानने निकले थे मूसेवाला

Gurvinder Singh

गुरविंदर सिंह ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला अपनी बीमार मौसी का हालचाल लेने जाने के लिए जा रहे थे। गाड़ी में 5 लोगों के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को साथ लेने से मना कर दिया। जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचे तो सबसे पहले उनकी गाड़ी के पीछे एक फायर हुआ। इसके बाद एक गाड़ी उनके आगे आकर रुक गई। तभी एक युवक ने सामने से गोलियां दागनी शुरू कर दी।

गुरविंदर ने बताया कि मूसेवाला ने भी अपनी पिस्तौल से दो फायर किए थे। लेकिन हमलावरों के पास आटोमैटिक गन थी। इस कारण वह लगातार फायरिंग करता रहा। मूसेवाला ने गाड़ी को भगाने का प्रयास भी किया था लेकिन उन्हें गोलियां लग चुकी थी।

हत्या में रूसी राइफल AN-94 का इस्तेमाल

वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को कई और सुराग भी मिले हैं। DGP ने बताया कि घटनास्थल से बरामद हुए गोलियों के खोल तीन अलग अलग पिस्टल के हैं। इनमें से एक राइफल AN-94 का इस्तेमाल हुआ है। यह रूस की 1994 असॉल्ट राइफल है।

पंजाब गैंगवार में इस तरह के हथियार का पहली बार इस्तेमाल देखने को मिला है। पुलिस को घटनास्थल से AN-94 राइफल की 3 गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया गया है कि इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।

ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग

ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला मामले में बड़ी अपडेट, 7 लोग ढाबे पर बैठे दिखे, पुलिस ने फुटेज के आधार पर शुरू की धरपकड़

ये भी पढ़ें : रंग बिरंगियां यादा छोड़ कर, बिलखतीं फरियादां छोड़ कर, गीतों में आवाजें छोड़ कर, छोड़ कर दुनियादारी पक्षी उड़ गए हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue