इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
सिद्धू मूसेवाला के परिजनों ने सिंगर की शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है। अत: सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमार्टम नहीं होगा। हालांकि परिजनो ने डीजीपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापिस लिए जाने की खबर लीक क्यों हुई? एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मूसेवाला की पिछले दो दिन से विदेश से लगातार रेकी कराई जा रही थी।
परिजनों ने एनआईए से इस हत्याकांड की जांच करवाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पंजाब पुलिस की एसआईटी की जांच पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन एनआई और अन्य एजेंसियों को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए। इसलिए मूसेवाला के अंतिम संस्कार में देर हो सकती है। परिजनों का कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार विदेशों से जुड़े हुए हैं। अत: इस मामले की जांच एनआईए से होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : रूसी AN-94 से हुआ सिद्धू मूसेवाला पर हमला, पंजाब गैंगवार में पहली बार हुआ इसका इस्तेमाल
बीते कल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलीमार हत्या कर दी गई। 15 मई को जो गाना ओह चौबर दे चेहरे उत्ते नूर दसदां नी, एहदा उठेगा जवानी विच जनाजा मिठ्ठिये… वाजिर रैपर के साथ मिलकर रिलीज किया था शायद उन्हें पता नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी गीत है और इसी गीत के बोल मात्र 15 दिन में सच होने वाले हैं।
सिद्धु मूसेवाला की मौत ने 19 साल पहले युवा पंजाबी गीतकार सुरजीत बिंदरखिया की मौत की याद दिला दी। बता दें कि इसी तरह बिंदरखिया ने अपनी मौत से एक दिन पहले एक गीत रिलीज किया था। जिसके बोल थे- मैं तिड़के घड़े दा पानी, मैं कल तक नहीं रहना और सच, अगले ही दिन उन्होंने अंतिम सांस ली थी।
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को कई और सुराग भी मिले हैं। पंजाब के DGP ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि घटनास्थल से बरामद हुए गोलियों के खोल तीन अलग अलग पिस्टल के हैं। इनमें से एक राइफल AN-94 का इस्तेमाल हुआ है।
यह रूस की 1994 असॉल्ट राइफल है। पंजाब गैंगवार में इस तरह के हथियार का पहली बार इस्तेमाल देखने को मिला है। पुलिस को घटनास्थल से अठ-94 राइफल की 3 गोलियां भी बरामद हुई हैं। बताया गया है कि इस हमले में 8 से 10 हमलावर शामिल थे जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर ताबड़तोड़ करीब 30 से ज्यादा राउंड फायर किये थे।
ये भी पढ़ें : सिद्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल बोलेरो बरामद, गाड़ी के अंदर मिले कई अहम सुराग
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्षी दलों ने आप को ठहराया जिम्मेदार, कहा-सुरक्षा में की थी कटौती
ये भी पढ़ें : गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook
खबर अपडेट हो रही है…