संबंधित खबरें
मुस्लिम बहुल इलाकों में मिली हार के बाद तिलमिला उठे सपाई, कह दी ऐसी बात सुनकर सकते में आ जाएंगे आप
महाराष्ट्र्र चुनाव में मौलानाओं के फतवे का बीजेपी पर नहीं पड़ा कुछ असर, अब PM Modi देंगे ऐसी सजा 7 पुश्तें भी रखेंगी याद
‘एक हैं तो नेक हैं…’, PM Modi की ये बात सुनकर खुशी से झूम उठे सीएम योगी, जानिए क्या है इसके मायने?
‘कांग्रेस ने दिल्ली के आसपास की जमीन छीनकर वक्फ बोर्ड…’, ये क्या बोल गए PM Modi? सुनकर तिलमिला उठे राहुल-प्रियंका
‘हमने लोकतंत्र की परीक्षा…’, झारखंड चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद ये क्या बोल गए हेमंत सोरेन? PM Modi को नहीं आएगा रास
हेमंत सोरेन से अलग क्या है कल्पना की पहचान? राजनीति में आने से पहले चलाती थीं प्ले स्कूल, JMM की जीत में रही बड़ी भूमिका
India News (इंडिया न्यूज़),SpecialTrain:उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार से दिल्ली और मुंबई की तरफ लौटने वाले लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। सोलह पूजा स्पेशल ट्रेन इस मौके पर चलाई जा रही हैं। जानिए पूरी लिस्टछठ के बाद घर से लौटने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनों की खाली सीटें राहत देंगी। कामाख्या सहित गोमतीनगर-अमृतसर, छपरा व दिल्ली रूट की सोलह विशेष ट्रेनों में नौ हजार से ज्यादा खाली सीटें है।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन (CPRO) पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि छपरा से 21 नवंबर को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 की चेयरकार में 251 और 24 को 756 सीटें हैं। गोरखपुर से 24 को अमृतसर जाने वाली ट्रेन 05005 के सेकेंड एसी में 11 व चेयरकार में 35, छपरा से 29 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05115 के एसी द्वितीय श्रेणी में 19, गोरखपुर से 24 को कामाख्या जाने वाली ट्रेन 05082 के सेकेंड श्रेणी चेयरकार में 278 सीटें खाली हैं।
गोमतीनगर से 23 नवबंर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 की स्लीपर में 136, चेयरकार में 131, गोमतीनगर से 30 नवबंर को मालतीपटपुर जाने वाली ट्रेन 05068 के थर्ड एसी में 121, स्लीपर में 414 व चेयरकार में 158, यूपी के गोरखपुर से 29 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05065 एसी थर्ड एकोनामी में 1243 बर्थ खाली हैं।
यूपी के गोरखपुर से 28 नवबंर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05069 के सेकेंड एसी में 56, थर्ड एसी में 449 व चेयरकार में 181, गोमतीनगर से 23 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 41, थर्ड एसी में 318 और चेयरकार में 161, गोमतीनगर से 30 को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05071 के सेकेंड एसी में 72, थर्ड एसी में 474, स्लीपर में 145 सीटें हैं।
उधर, सोमवार को रवाना स्पेशल ट्रेन 04201/02 लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल दो फेरों में चलाई जाएगी। 04202 मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे।
बिहार के छपरा से 25 नवंबर को नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05159 के एसी चेयरकार में 1206, गोमतीनगर से 23 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेकेंड एसी चेयरकार में 209, गोमतीनगर से 30 को हावड़ा जाने वाली ट्रेन 05080 के सेंकेंड एसी चेयरकार में 603, छपरा से 28 को दिल्ली जाने वाली ट्रेन 05315 के सेकेंड एसी चेयरकार में 1019, बनारस से 28 को आनन्द विहार जाने वाली ट्रेन 05089 के थर्ड एसी में 858 सीटें खाली हैं।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से लखनऊ से आनंदविहार के बीच स्पेशल ट्रेन सोमवार को रवाना की गई। इससे वेटिंग के पैसेंजरों को खासी राहत मिली। 04201/02 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो फेरों में चलाई जाएगी। 04201 लखनऊ आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन सोमवार को रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगली सुबह 8:35 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी।
इस ट्रेन से वेटिंग टिकट के यात्रियों को खासी राहत मिल गई। वापसी में 04202 आनंदविहार टर्मिनल लखनऊ स्पेशल मंगलवार को आनंदविहार टर्मिनल से सुबह 10.45 बजे चलकर रात 8.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.