Jagdeep Dhankhar's mimicry: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल पर हंगामा, जानें ‘आंकड़े हमारे, फैसला आपका’ सर्वे पर लोगों ने क्या कहा?
India News(इंडिया न्यूज) Survey on Jagdeep Dhankhar’s mimicry: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद में विपक्षी प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की। जिस पर कई सदस्यों ने हसा, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने इसे अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया। स्थगन के बाद […]
India News(इंडिया न्यूज) Survey on Jagdeep Dhankhar’s mimicry: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को संसद में विपक्षी प्रदर्शन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की। जिस पर कई सदस्यों ने हसा, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल थे। राहुल गांधी ने इसे अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया। स्थगन के बाद दोपहर में सदन फिर से शुरू होने पर, धनखड़ ने इस घटना को लेकर कहा कि यह “हास्यास्पद और अस्वीकार्य” है। इंडिया न्यूज़ ने अपने प्राइम टाइम शो के लिए ज्वलंत मुद्दों पर सर्वे कराता है। हमने इस उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल को लेकर एक सर्वे किया। जिसमें हमने लोगों से 4 सवाल पूछे। जिस पर लोगों ने अपना जवाब भेजा है।
Q-1 TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की, इस पर आपकी राय
A- सरासर गलत B- शर्मनाक हरकत C- सामान्य घटना D-कह नहीं सकते
Jagdeep Dhankhar’s mimicry
जवाब-
इस सावल के जवाब में 40.35% लोगो ने कहा की यह सरासर गलत है।
16.66% लोगो ने कहा की यह शर्मनाक हरकत गलत है।
30.70% लोगो ने कहा की यह सामान्य घटना है।
12.29% लोगो ने कहा की कह नहीं सकते
Q-2 संसद में मिमिक्री कांड का सबसे बड़ा गुनहगार कौन है?
A-कल्याण बनर्जी B-ठहाका लगाते सांसद C-राहुल गांधी D-कह नहीं सकते