Hindi News /
Indianews /
Surya Dev Puja Worship Sun God In This Way On Sunday You Will Get Blessings Of Happiness And Prosperity
Surya Dev Puja: रविवार के दिन इस तरह करें सूर्य देव की पूजा, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद होगा प्राप्त
India News (इंडिया न्यूज़), Surya Dev Puja: हिंदू धर्म में सूर्य को न केवल देवता माना जाता है इसके आलावा उन्हे नौ ग्रहों के अधिपति भी कहा जाता है। अगर किसी व्यक्ति के उपर सूर्य देव का आशिर्वाद हो तो, व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं कुंडली में सूर्य मजबूत होने […]
India News (इंडिया न्यूज़), Surya Dev Puja: हिंदू धर्म में सूर्य को न केवल देवता माना जाता है इसके आलावा उन्हे नौ ग्रहों के अधिपति भी कहा जाता है। अगर किसी व्यक्ति के उपर सूर्य देव का आशिर्वाद हो तो, व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है। वहीं कुंडली में सूर्य मजबूत होने पर जीवन में सुख, संपत्ति और यश की प्राप्ति होती है। रविवार का दिन सूर्य देवता के लिए खास होता है। सूर्य के दिन होने की वजह से रविवार को भगवान सूर्य का उपासना काफी पुण्यकारक माना जाता है।
रविवार के दिन अगर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए जिससे सूर्यदेव की कृपा हेती है और भक्तों को आयु, तेज, निरोगी काया और विपत्ति से मुक्ति मिलती है। तो चलिए जानते हैं सूर्य देवता के पूजन विधि के बारे में…
Surya Dev Puja
ऐसे करें सूर्य देवता का पूजन-
सुबह उठकर सबसे पहले स्नान-ध्यान करने के बाद तांबे या पीतल के लोटे में जल लेकर लाल रोली, लाल फूल मिला कर ॐ घृणि सूर्याय नम: का जाप करते हुए सूर्य देवता को जल चढ़ाएं।
इसके साथ में एक दीपक जलाकर सूर्य देवता के का ध्यान करें।
ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जप करते हुए सूर्य को प्रणाम करें। लोटे से सूर्य देवता को जल चढ़ाएं।
अर्घ्य देते समय नजरें लोटे के जल की धारा की ओर रखें। जल की धारा में सूर्य का प्रतिबिम्ब एक बिन्दु के रूप में जल की धारा में दिखाई देगा।
सूर्य को अर्घ्य समर्पित करते समय दोनों भुजाओं को इतना ऊपर उठाएं कि जल की धारा में सूर्य का प्रतिबिंब दिखाई दे. सूर्य देव की आरती करें। सात प्रदक्षिणा करें व हाथ जोड़कर प्रणाम करें।
सुबह सवेरे उगते हुए सूर्य को प्रणाम करने और दर्शन करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.हमारी दिनचर्या नियमित बनती है.कारोबार में सफलता प्राप्त होती है। इसके लिए प्रातः काल उठकर सूर्यदेव को नमन करना चाहिए।