Hindi News / Indianews / Tapsee Pannu Who Is Taapsee Pannus Boyfriend Were Dating For 9 Years

Tapsee Pannu: तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड कौन? 9 साल से कर रही थीं डेट

India News(इंडिया न्यूज), Tapsee Pannu: तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में हैं, कई ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं, ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि तापसी पन्नू ने शादी कर ली है अपने बॉयफ्रेंड से, जिसे वह 9 साल से ज्याजा समय से डेट कर रही थी। आइए बताते हैं, कि कौन […]

BY: Shalu Mishra • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News(इंडिया न्यूज), Tapsee Pannu: तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में हैं, कई ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं, ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि तापसी पन्नू ने शादी कर ली है अपने बॉयफ्रेंड से, जिसे वह 9 साल से ज्याजा समय से डेट कर रही थी। आइए बताते हैं, कि कौन हैं ये जिनके साथ तापसी पन्नू की शादी का लगातार अफवाहें उड़ाई जा रही है। जानिए पूरा मामला…

तापसी की हुई शादी? 

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने 23 मार्च को उदयपुर में एक बेहद भव्य समारोह में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से शादी की। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, शादी से पहले का जश्न 20 मार्च को हुआ और बॉलीवुड से बहुत कम लोग इस पार्टी में शामिल हुए। “दोबारा” और “थप्पड़” जैसी फिल्मों में तापसी के साथ के को-एक्टर्स  पावेल गुलाटी के और हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों की निर्माता कनिका ढिल्लन भी मौजूद थीं। इस शादी का हिस्सा बनने के लिए अनुराग कश्यप खास तौर पर पहुंचे. मनमर्जियां, दोबारा और सांड की आंख जैसी फिल्मों में काम करने के बाद तापसी और अनुराग के बीच करीबी रिश्ता है, जिस कारण वो इस पार्टी में शामिल हुए।

Tapsee Pannu: तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड कौन? 9 साल से कर रही थीं डेट

tapsee pannu

स्कूटी पर दो लड़कियों को होली खेलना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चलान

ये हैं तापसी के बॉयफ्रेंड

माथियास बो, बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच हैं। 2014 में, जब वह इंडिया ओपन में खेल रहे थे, तब तापसी पन्नू और मैथियास बो की डेटिंग की अफवाहें तेज से फैली थी और तापसी पन्नू को कई बार उनके मैच में चीयर करते हुए स्पोट किया गया है। ये अफवाह सच साबित तब हुई जब दोनों ने एक-दूसरे की व्यक्तिगत और व्यावसायिक उपलब्धियों का एक साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया और साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर दिया। 43 वर्षीय माथियास बो का जन्म 11 जुलाई 1980 को हुआ था। वह डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1988 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू किया। उन्होंने 2012 ओलंपिक में पुरुष युगल में रजत पदक जीता। 2015 में उन्होंने यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. वह 2016 में चीन के कुशान में आयोजित थॉमस कप में डेनमार्क की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। अब वह भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य युगल कोच हैं।

सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की बात आग से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है लेकिन तापसी और माथियास के तरफ से इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। अब फैन्स सिर्फ दोनों की शादी वाली पोस्ट देखने के लिए बेताब हैं, इसकी उत्सुकता काफी हद तक बढ़ चुकी है।

Kangana Ranaut: NCW ने श्रीनेत के खिलाफ की कार्रवाई , चुनाव आयोग को भेजा गया ये पत्र

Tags:

Breaking India NewsIndia newslatest india newstapsee pannutoday india newsTrending

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT