होम / TCS को लगा बड़ा झटका, इस मामले में लगा 1,622 करोड़ रुपये का जुर्माना-Indianews

TCS को लगा बड़ा झटका, इस मामले में लगा 1,622 करोड़ रुपये का जुर्माना-Indianews

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : June 16, 2024, 8:43 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),TCS: टाटा समूह और देश की प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) पर 194.2 मिलियन डॉलर यानी 1,622 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अमेरिका की एक अदालत ने टीसीएस पर यह भारी भरकम जुर्माना लगाया है।

फैसले के खिलाफ अपील करेगी कंपनी

कंपनी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को दी गई फाइलिंग में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि टेक्सास के उत्तरी जिले की यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने यह मामला दर्ज किया है। हालांकि टीसीएस ने कहा कि उसके पास अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ मजबूत तर्क हैं, इसलिए वह इस फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।कंपनी ने उम्मीद जताई है कि समीक्षा याचिका के बाद फैसला उसके पक्ष में आएगा।

कंपनी पर लगा है यह आरोप

अमेरिका के टेक्सास के उत्तरी जिले की यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पर 1600 करोड़ रुपये के व्यापार रहस्यों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। यह मामला कंप्यूटर साइंस कॉरपोरेशन (सीएससी) से जुड़ा है।

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

आपको बता दें कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टीसीएस भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा टीसीएस देश में निजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाली कंपनी है। टीसीएस में कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 13.87 बिलियन डॉलर यानी 13.87 लाख करोड़ रुपये है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT