ADVERTISEMENT
होम / देश / The Kerala Story : 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी बयां करेगी 'द केरल स्टोरी'

The Kerala Story : 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी बयां करेगी 'द केरल स्टोरी'

BY: Suman Tiwari • LAST UPDATED : April 8, 2022, 4:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

The Kerala Story : 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी बयां करेगी 'द केरल स्टोरी'

The Kerala Story

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
The Kerala Story :
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। इसमें कश्मीरी पंडितों के दर्द को इस हकीकत से पेश किया गया है कि हर कोई देखकर भावुक हो रहा है। इस बीच एक और फिल्म की चर्चा शुरू हो गई है जो 10 साल में 32 हजार लड़कियों के गायब होने के रहस्य का खुलासा करेगी। इस फिल्म का नाम ”द केरल स्टोरी” बताया जा रहा है। इस बार सच से पर्दा उठाने का जिम्मा लिया है निमार्ता विपुल शाह ने बताया है कि इस फिल्म को लेकर एक टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

1 मिनट 10 सेकेंड के टीजर को बेहद तरीके से तैयार किया (The Kerala Story)

  • बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ इस फिल्म के 1 मिनट 10 सेकेंड के टीजर को बेहद ही दिलचस्प तरीके से तैयार किया गया है। टीजर की शुरूआत होते ही आप घड़ी चलती दिखाई देगी। 11:56 से शुरू होकर यह घड़ी 12:01 बजे पर रुक जाती है। 12 बजकर 1 मिनट का टाइम शो होने के बाद स्क्रीन पर आपको लिखा दिखेगा कि ‘अगर आपकी बेटी आधी रात तक घर न पहुंचे, तो आप कैसा महसूस करेंगे’।

READ More: Allu Arjun Birthday पुष्पा स्टार बेहद लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं, 100 करोड़ के आलीशान बंगले के हैं मालिक

  • इसके आगे आप लिखा पाएंगे कि ‘केरल में हजारों लड़कियां गायब हो गईं और पिछले 12 साल से घर नहीं लौटीं’। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोगों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि ये फिल्म आधारित उन 32 हजार लड़कियों पर जो अचानक से गायब हो गईं और फिर कभी वापस अपने घर नहीं लौट पाईं।
  • वीडियो में उस भाषण का क्लिप भी दिखाया गया है जो 2006 से 11 तक केरल के मुख्यमंत्री रहे वीएस अचुतानंदन ने 24 जुलाई 2010 को दिया था। उनका यह भाषण मलयाली भाषा में था जिसे इस वीडियो में अंग्रेजी अनुवाद के साथ दिखाया गया है। उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि ‘पॉपुलर फ्रंट भी बैन लगाई जा चुके संगठन एनडीएफ के एजेंडे की तरह एजेंडा बना रहा है और वह केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें आने वाले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाना है।

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो  (The Kerala Story)

वीडियो में लिखा है कि पिछले 10 सालों में हजारों लड़कियों की आईएसआईएस और दूसरे इस्लामिक युद्ध क्षेत्रों में तस्करी की गई है। फिल्म के नाम के बाद वीडियो के अंत में लिखा गया है कि यह कहानी 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब कई निमार्ता सच्चाई को लोगों के सामने लाने की हिम्मत जुटा रहे हैं।

The Kerala Story

READ ALSO: Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Connect Us : Twitter Facebook

 

Tags:

The Kerala Story

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT