Hindi News / Indianews / The Legion Of Honor Shashi Tharoor Received France Highest Civilian Honor Congress Mp Gave This Reaction India News

The Legion of Honour: शशि थरूर को इस देश में मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान, थरूर ने दी ये प्रतिक्रिया

India News (इंडिया न्यूज),The Legion of Honour: मशहूर लेखक और सांसद शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। थरूर को फ्रांसीसी दूतावास में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने यह पुरस्कार प्रदान किया। फ्रांस सरकार ने थरूर को यह पुरस्कार अगस्त 2022 में […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),The Legion of Honour: मशहूर लेखक और सांसद शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। थरूर को फ्रांसीसी दूतावास में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने यह पुरस्कार प्रदान किया। फ्रांस सरकार ने थरूर को यह पुरस्कार अगस्त 2022 में देने की घोषणा की थी, लेकिन उन्हें यह पुरस्कार मंगलवार को दिया गया।

फ्रांसीसी दूतावास ने एक बयान में कहा कि डॉ। थरूर को यह सम्मान भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के उनके अथक प्रयासों, अंतरराष्ट्रीय शांति और सहयोग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और फ्रांस के मित्र के रूप में दिया गया है। थरूर ने कहा कि यह सम्मान स्वीकार कर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

आगे का प्रोगाम वहां करूंगा जिसे ध्वस्त करने…,माफी मांगना तो छोड़ो कामरा ने एक बार फिर शिवसेना को सिधे ललकारा, देख धमकी देने वालों की निकल गई हवा

शशि थरूर को मंगलवार को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।

शशि थरूर ने दी ये प्रतिक्रिया

शशि थरूर ने कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो फ्रांस, उसके लोगों, उनकी भाषा और उनकी संस्कृति, विशेषकर उनके साहित्य और सिनेमा की प्रशंसा करता है, मैं आपके देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित होने के लिए बहुत आभारी हूं।”

यह भी पढ़ेंः-

Tags:

FranceShashi Tharoor
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue