India News (इंडिया न्यूज),UP:उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां चिलकाना के गांव गुमटी के राजकीय इंटर कॉलेज के सामने एक युवक की धारदार हथियार से गर्दन काट दी गई। इससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कटी गर्दन वाले घायल युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान चिलकाना के गांव बड़गांव निवासी अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए सीओ सदर एएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक युवक के छोटे भाई का पड़ोस की ही युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते मृतक का भाई नाबालिग युवती को लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने युवती को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया है। कुछ दिन पहले ही मृतक युवक का भाई जेल से छूटा है। पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेज दिया है।
UP CRIME
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंजिश के चलते लड़की के भाई ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर धारदार हथियार से अर्जुन की गर्दन रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा आरोपी युवक के साथी की तलाश की जा रही है। अर्जुन की मौत से घर में कोहराम मच गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि अर्जुन कुमार होली पर घर आए मेहमानों को गुमटी गांव में छोड़ने गया था। रास्ते में आरोपियों ने उस पर और एक मेहमान पर हमला कर दिया, जिसमें एक अन्य युवक राजन भी घायल बताया जा रहा है। सीओ सदर का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है। मामला प्रेम प्रसंग की रंजिश से जुड़ा है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.