India News (इंडिया न्यूज़), Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में पिछले 10 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद लगातार जारी है। इसी बीच मजदूरों को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। सुरंग में बचाव दल ने मजदूरों से संपर्क साधने की कोशिश की है। इस दौरान टर्नल में 10 दिनो से फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीरें सामने आती हैं। ये तस्वीरें एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के द्वारा ली गई है।
सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिक के कुछ परिवारों का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है, लेकिन जब हम उनसे बात करेंगे तभी संतुष्ट होगों। टनल में फंसे सभी श्रमिकों की पहली तस्वीरें आज (मंगलवार) सुबह सामने आई है। जब एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा उन तक पहुंचा।
बता दें कि लाख कोशिशों के बाद भी अब तक 41 मजदूरों को बहार निकालने में सफलता हाथ नहीं मिली है। एक तरफ मजदूरों के परिजनों का गुस्सा है तो वहीं अंदर फंसे मजदूरों का मनोबल टूटने लगा है। हालांकि बचाव कर्मी लगातार मजदूरों को बचाने का काम कर रही हैं।
आपको बता दें कि सुरंग में फंसे इन मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए आज नए इंतजाम किया गया है। अब रेस्क्यू टीम मजदूर तक 6 इंच मोटी पाइप पहुंचने में सफल रही है। वहीं काफी मेहनत के बाद 60 मीटर दूर मजदूर तक मलबा पार कर पाइप पहुंचा है। जिसकी मदद से अब मजदूरों की जरूरत के अनुसार खाना बनाया गया। बता दें कि अब इस पाइप के जरिए प्लास्टिक की बोतलों में खाना भेजा गया। इस पाइप के जरीए आलू के टुकड़े, दलिया और खिचड़ी भेजी जाएगी। डॉक्टर की सलाह लेकर ही इन मजदूरों के स्वास्थय पर गौर करते हुए उन्हें खाना भेजा गया।
ये भी पढ़े:
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…