बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें आईआईटी स्नातक दंपत्ति (IIT Graduate Couple) के सप्ताहांत तस्वीरों (Weekend Photos) ने शहर के लोगों के लिए एक नई बहस (New Debate) को जन्म दे दिया है.
IITian Couple’s Weekend Fun Captures Bengaluru’s Attention
IITian Couple’s Weekend Fun Captures Bengaluru’s Attention: बेंगलुरु जो पूरे भारत में Silicon Valley के नाम से मशहूर है. तो वहीं, वहां के लोग अपनी व्यस्त जीवनशैली के लिए पूरे विश्वभर में जाने जाते हैं. लेकिन, हाल ही में एक IITian Couple के (Weekend) की तस्वीरों और वीडियो ने शहर का ध्यान अपनी तरफ तेजी से खींचना शुरू कर दिया है. इस दंपत्ति ने अपने Weekend को केवल आराम करने के बजाय बेहद ही रचनात्मक तरीके से बिताया है जिससे खास तौर से जेन-जी (Gen-Z) युवा ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो के मुताबिक, बेंगलुरु में रहने वाले एक IIT Graduate दंपत्ति ने अपने Weekend के अनुभवों को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया है. जिसमें वे शहर के मशहूर Traffic, कैफे कल्चर और Startup चर्चाओं का मजाक उड़ाते हुई दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके वायरल पोस्ट ने अब शहर के लोगों के बीच एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक लाखों बार न सिर्फ देखा जा चुका है बल्कि लाखों व्यूज्स भी मिलें हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और LinkedIn पर इस पोस्ट को हजारों Likes और Shares के साथ लोग इस वीडियो को देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, लोगों को यह बात सबसे ज्यादा पसंद आ रही है कि IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से आने वाले लोग भी अपनी लाइफ को इतनी सादगी और हंसी-मजाक के साथ जी रहे हैं और साथ ही अन्य लोगों को भी सिखाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल, इस पोस्ट ने Work-Life Balance और शहर की जीवनशैली पर एक नया चर्चा का विषय शुरू कर दिया है.
जी हां, वायरल वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स अब इसे The “Peak Bengaluru” Moment कह रहे हैं. यह इसलिए क्योंकि बेंगलुरु में ज्यादातर ऐसी खबरें आती हैं जहां, Auto Drivers अंग्रेजी में बात करते हैं या लोग ट्रैफिक में मीटिंग्स करते हैं. इतना ही नहीं, इस IITian Couple की कहानी ने उसी लिस्ट में एक नया और मजेदार अध्याय को पूरी तरह से जोड़ दिया है.
Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगर के तौर पर रिटायरमेंट का एलान किया है.…
UP GST officer resignation: अयोध्या ज़िले के GST के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह ने सीएम योगी…
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंजुम फकीह और हैंडसम हंक आदित्य रेडिज जल्द ही नए सीरियल…
Oxford Research: 2050 तक भारत-पाकिस्तान समेत आधी दुनिया भीषण गर्मी की चपेट में होगी. जानें…
Sleeper Hack: क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया कि सुबह-सुबह उठने के बाद…
आज के समय में लोग फिट रहने के लिए प्रोटीन का सेवन करते हैं. लेकिन…