Hindi News / Indianews / Weather Update India Rain And Fog Will Wreak Havoc In Delhi Up In The Coming Days Snowfall Is Expected In The Mountains

Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली-यूपी में दिखेगा बारिश और कोहरा का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी होने की आशंका

दिल्ली में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। 2 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Aaj ka Mausam : देशभर के राज्यों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले छह दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पहाड़ी राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी। वहीं अगर यूपी की बात करें तो 3 से 5 फरवरी तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखाई देगा।

दिल्ली में दिन के साथ-साथ रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। 2 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिन में धूप तेज रहेगी और रात में चलने वाली ठंडी हवाओं का असर भी अब कम हो जाएगा, लेकिन 3 फरवरी के बाद मौसम फिर बदलेगा और 6 फरवरी तक मौसम एक बार फिर हल्का ठंडा हो जाएगा।

बार बार हार कर बौखला गए राहुल गांधी, अपनी ही पार्टी में ढूंढ निकाले चोर? कही ऐसी बात, लाल हो जाएंगी सोनिया गांधी की आंखें

Aaj ka Mausam : आज का मौसम

बजट पर कांग्रेस की मुहावरेबाजी, Rahul Gandhi ने कहा- ‘गोली के जख्म पर Band-Aid’, तो खरगे ने भी छेड़ा राग…

मौसम विज्ञान केंद्र ने दी जानकारी

दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 और 2 फरवरी को पूरे दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। जबकि अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि 3 और 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा।

बारिश की संभावना

इसके बाद 3 और 4 फरवरी को शाम और रात के वक्त कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और तापमान 22 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। जिससे लोगों को फिर से हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा। फिलहाल 5 और 6 फरवरी को बारिश होने से धूप हल्की रहेगी और बादलों की आवाजाही रहेगी। 7 फरवरी से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, जिस पर दिल्ली मौसम विज्ञान केंद्र की नजर है।

महाकुंभ भगदड़ का खौफ, 25% श्रद्धालुओं ने कैंसिल की जाने की प्लानिंग, इन लोगों को चुकानी पड़ेगी कीमत

Tags:

Weather update India

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue