Hindi News / Indianews / Weather Update Kerala Floods Devastation 27 Dead

Weather Update केरल में बाढ़ से तबाही, 27 की मौत, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट

Weather Update इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: केरल समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। केरल के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ की वजह से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। बाढ़ और भूस्खलन से अब तक […]

BY: Bharat Mehndiratta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Weather Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

केरल समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। केरल के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाढ़ की वजह से हालात काफी गंभीर हो गए हैं। बाढ़ और भूस्खलन से अब तक कुल 27 लोगों की जान गई है, जबकि 8 लापता हैं। वहीं रविवार शाम को केरल के कोट्टायम जिले में बाढ़ में पूरा एक घर बह गया। गनीमत रही कि हादसे के समय घर में कोई नहीं था।

उधर, कोट्टायम जिले के कूट्टीकल इलाके में भारी बारिश से पहाड़ पर भूस्खलन हुआ जिससे पहाड़ दो हिस्सों में बंट गया और बीच में नदी बन गई। केरल के 5 पांच जिले रेड अलर्ट पर हैं जबकि कम से कम सात अन्य जिलों में भी आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच, केरल के इडुक्की में कई लोगों की जान चली गई जबकि कोट्टायम में भूस्खलन की कई घटनाओं के बाद कई लोग लापता हैं।

पानी रोकने पर पीएम शहबाज ने दी थी ‘एक्ट ऑफ वॉर’ की धमकी…जाने क्या होता है इसका मतलब, भारत पर कैसे पड़ेगा असर?

Weather Update

वहीं दूसरी ओर, कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पूर्व अरब सागर और उससे सटे केरल के ऊपर स्थित है। एक और कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है। इस कम दबाव के चक्रवाती सकुर्लेशन का आमतौर पर उत्तर-पश्चिम यानी पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है।

चार धाम की यात्रा रोकनी पड़ी

वहीं नॉर्थ इंडिया की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, यूपी में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है। उत्तराखंड में सोमवार के लिए रेड अलर्ट और मंगलवार के लिए आॅरेंज जारी किया गया है। चार धाम यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। सोमवार के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।

17 राज्यों में बारिश की आशंका

बता दें कि देश के कई हिस्सों से लगातार बारिश हो रही है। ऐसा लग रहा है कि मानसून वापस लौट गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में देश के 17 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Weather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue