Hindi News / Indianews / West Bengal Ed Sent Summons To Tmc Mp Abhishek Banerjee

West Bengal: ईडी ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, ट्वीट कर दी जानकारी

India News(इंडिया न्यूज),West Bengal: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने एक बार फिर आरे हाथ लेने के लिए समन भेजा है। वहीं सांसद बनर्जी को 13 सितंबर को तलब किया गया है। जिसकी जानकारी खुद सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट कर के दी। मिली जानकारी के […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),West Bengal: टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी को ईडी ने एक बार फिर आरे हाथ लेने के लिए समन भेजा है। वहीं सांसद बनर्जी को 13 सितंबर को तलब किया गया है। जिसकी जानकारी खुद सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को ट्विटर पर पोस्ट कर के दी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें, 13 सितंबर को इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में होनी है और अभिषेक बनर्जी आईएनडीआईए की समन्वय समिति में हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि, तृणमूल सांसद ने इस बारे में ट्वीट कर लिखा कि, विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में निर्धारित है। मैं उस समिति का सदस्य हूं। लेकिन, ईडी ने उसी दिन पेश होने का नोटिस भेज दिया है। बता दें कि, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ईडी के सामने पेश होने की घोषणा करते हुए देश के प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि वह 56 इंच के सीने की बेचैनी और डरपोकपन से हैरान हैं।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

West Bengal

इससे पहले भी ईडी का समन

जानकारी के लिए बता दें कि, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के लिए ये कोई नई बात नहीं है कि, ईडी ने उन्हें समन भेजा इससे पहले भी कोयला घोटाला और मवेशी तस्करी मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी को पहले ही कई बार तलब कर चुकी है। इसके साथ हीं बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि, भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले उनके भतीजे अभिषेक को ईडी के जरिये फंसाने की साजिश रच रही है।

शुभेंदु अधिकारी का पलटवार

वहीं इन सभी मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर पलटवार करते हुए कहा कि, अभिषेक बनर्जी मामले में आरोपी है और उनके खिलाफ जांच चल रही है। जांच एजेंसी को जब चाहे उन्हें बुलाने का अधिकार है और एक आरोपी के रूप में उन्हें अपनी बेगुनाही का दावा करने का अधिकार है। लेकिन वह किसी विशेष सुविधा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। उन्हें आने वाले दिनों में ऐसी और स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि टीएमसी महासचिव के खिलाफ जांच से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़े

Tags:

abhishek banerjeeIndia News in HindiLatest India News Updates

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue